प्रखंड प्रशासन से जल्द मुआवजा देने का किया मांग : प्रो. उमेश कुमार

आग लगने से दर्जनों घर का सामग्री सहित लाखों का संपत्ति जलकर हुआ राख

समस्तीपुर पूसा। भाकपा-माले के प्रतिनिधिमंडल माले प्रखंड सचिव अमित कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के मोरसंड पंचायत के कुमरा टोला वार्ड 12 में कल संध्या 7 बजे के आस-पास गैस सिलेंडर से खाना बनाने समय आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गया। अचानक लगी आग से झुग्गी-झोपड़ी एवं मकान का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया।

भाकपा-माले जिला सचिव प्रो.उमेश कुमार ने घटनास्थल का जायजा कर कहा कि लगभग 21 घरों का गेंहू, मक्का, कपड़े, घरेलू सामग्री आदि जरूरी कागजात सहित घर का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। आगे उन्होंने कहा कि प्रखंड पशासन घटनास्थल को जायज कर तत्काल राहत सामग्री और मुआवज़ा जल्द दिया जाए। मौके पर जिला कमिटी सदस्य ललन कुमार, कल्याणपुर प्रखंड सचिव दिनेश सिंह, आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य दिनेश राय, रविन्द्र सिंह, सुरेश कुमार, राजाराम सिंह, अखलेश सिंह, केदार कुमार, बतहु महतो, मो.याकुव, भूपेन तिवारी व स्थानीय दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *