मोहम्मद हिफजान
भारतीय किसान यूनियन भानु की महिला मोर्चा किस जिला अध्यक्ष अनुराधा देशवाल वो ऑन की टीम ने उठाया अवैध निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव पर लगाए गंभीर आरोप तहसील नजीबाबाद मैं दिया धरना प्रदर्शन नजीबाबाद तहसीलदार को ज्ञापन शॉप कर कार्रवाई की मांग की
ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के लिए अनुमति निलंबन की ग्राम पंचायत इस्सेपुर विकास ग्राण्ड नजीबाबाद के ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव दोनो मिलकर अपनी मनमानी कर रहे है। सड़क निर्माण किये बिना अनिल के घर से हरिओम शर्मा के घर तक 56,4000/- रू० गबन बिना एम०बी० के दिनांक 05.09.2024 को पंचायत का धन निकाल लिया गया था इसी तरह पंचायत भवन की रंगाई-पुताई के नाम पर 72,000/- रूपये पंचायत के खातों से फर्जी बिल वाउचर लगाकर निकाल लिए थे। जबकि पंचायत भवन का रंगाई-पुताई का कार्य पूर्व पंचायत सचिव दारा सिंह के द्वारा कराया गया था। तथा ग्राम प्रधान जी नौबहार सिंह दिनांक 11.09.2023 को सरकारी धन के गबन में निलम्बित हुए थे, निलम्बन की अवधि में स्कूल के खातो से 1,10,000/- रूपये निकालकर गबन कर लिया गया था। जिसकी जांच पूर्व जिलाधिकारी महोदय ने उपरोक्त विषयों की जांच करायी गई थी। जांच में दोषी पाये जाने के बाद निलम्बन अवधि में 110000/- रूपये निकालने के लिए दोषी पाये गये थे तथा दिनांक 22.08.2024 को कारण बताओ नोटिस दिया गया था दूसरा कारण बताओ नोटिस 564000/-रूपये गबन करने के सम्बन्ध में दिनांक 13.12.2024 नोटिस दिया गया था। अब वर्तमान जिला पंचायती राज अधिकारी द्वारा उपरोक्त तीनो विषयों पर पुनः जांच दिनांक 19.02.2025 को करायी गई जिसमें जिला पिछडा पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान श्री नौबहार सिंह को बचाने में लगे हैं।