मुजफ्फरपुर: सुलभ इंटरनेशनल के जनक स्वर्गीय डॉ. बिंदेश्वरी पाठक को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग जोर पकड़ रही है। इस संबंध में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राज्यसभा सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया।
जिला अध्यक्ष, छात्र हम, प्रेम प्रकाश मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा ने यह ज्ञापन दिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन किया कि प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखकर डॉ. पाठक को भारत रत्न की उपाधि देने का आग्रह करें।
डॉ. बिंदेश्वरी पाठक ने स्वच्छता और सामाजिक सुधार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी याद में यह पहल मुजफ्फरपुर में सुर्खियों में है।