Site icon

गोरौल स्टेशन पर दो एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

 केंद्रीय गृहराज्य मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु।

सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड के अंतर्गत आने वाले गोरौल रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को जिला पार्षद रुबी कुमारी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।

जिला पार्षद ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15549/15550) तथा बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 11123/11124) का ठहराव गोरौल स्टेशन पर अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि गोरौल चीनी मिल परिसर में करीब 13 फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं, जहां सैकड़ों मजदूर कार्यरत हैं। ट्रेनों के ठहराव से इन मजदूरों को यात्रा में सुविधा मिलेगी।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने बताया कि हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और पटना में पढ़ाई करने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं प्रतिदिन आवागमन करते हैं। अगर दोनों ट्रेनों का ठहराव गोरौल में हो जाता है, तो न केवल उन्हें किफायती यात्रा की सुविधा मिलेगी, बल्कि समय की भी बचत होगी और सड़क दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी घटेंगी।

जिला पार्षद रुबी कुमारी ने यह भी बताया कि पूर्व में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, सांसद पप्पू यादव, सुदामा प्रसाद समेत कई नेताओं को ज्ञापन सौंपा है। बावजूद इसके अब तक ट्रेनों का ठहराव गोरौल स्टेशन पर नहीं हो पाया है।

Exit mobile version