The News15

पिलखी-सैदपुर पथ निर्माण को लेकर डीएम को आवेदन देकर कार्यवाई की मांग

Spread the love

 सावन के मद्देनजर मतलुपुर बाबा खगेश्वरनाथ मंदिर पहुंचने के लिए भी इस पथ की उपयोगिता

 तत्काल परिचालन योग्य बनाने को लेकर पूर्व कुलपति ने भी आवेदन दिया

 पहलेजा से गंगाजल लेकर इसी पथ से आते हैं हज़ारों श्रद्धालुओं का जत्था

 

भवेश कुमार

मुजफ्फरपुर।जिले के पिलखी पुल से सैदपुर पथ निर्माण के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं पीडीडब्ल्यूडी कार्यालय कार्यपालक अभियंता से मुलाकात कर सड़क निर्माण को लेकर आवश्यक आवेदन पत्र सौंपा।

वहीं श्रावण मास एवं सोमवारी के मद्देनजर क्षेत्र के अति प्राचीन मतलूपुर बाबा खगेश्वर नाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उपयोगी इस सड़क के अविलंब परिचालन योग्य बनाने के मांग को लेकर मंदिर न्यास कमेटी के अध्यक्ष पूर्व कुलपति डॉक्टर गोपाल जी त्रिवेदी ने भी आवेदन पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

आवेदन सौंपने वालों में ग्रामीण प्रतिनिधि के तौर पर धीरज कुमार,संतोष कुमार, अवनिश कुमार एवं अन्य थे। दिए गए आवेदन में इस सड़क की उपयोगिता एवं बदतर हालात से संदर्भित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। प्रतिनिधिमण्डल सदस्यों ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है।