दिल्ली ट्रिपल मर्डर : दाल को लेकर शुरू हुआ था झगड़ा, बेटे को थप्पड़ मारने पर बिगड़ी बात, पति ने पत्नी और दो सालों को गोलियों से भूना

द न्यूज 15 
नई दिल्ली | दिल्ली के शकूरपुर इलाके में घरेलू कलह के कारण प्रॉपर्टी डीलर ने अंधाधुंध फायरिंग कर पत्नी और दो सालों की हत्या कर दी। नेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है।  घटना रविवार देर रात की है।
पुलिस के अनुसार, शकूरपुर गांव में 45 वर्षीय हितेंद्र यादव अपनी पत्नी सीमा और दो बच्चों जय और विजय (हनी) के साथ रहता है। जय ने एमबीबीएस में एडमिशन लिया है, जबकि हनी अशोक विहार स्थित एक नामी स्कूल में कक्षा दसवीं का छात्र है। पेशे से प्रॉपर्टी डीलर हितेंद्र के पास शकूरपुर गांव में चार मंजिला मकान है जिसकी चौथी मंजिल पर वह परिवार सहित रहता है। इस मकान के अन्य हिस्से और गांव में मौजूद अन्य प्रॉपर्टी से लाखों रुपये का किराया आता है।
सीमा की मां चंद्रप्रभा ने बताया कि वर्ष 2001 में बेटी की शादी हितेंद्र से हुई थी, लेकिन शादी के बाद से ही दोनों में विवाद होता रहता था। इसे लेकर दोनों परिवारों के बीच कई बार पंचायत हुई थी। सीमा की ओर से पुलिस में शिकायत देने की वजह से बात थाने तक पहुंच गई थी। हालांकि, हर बार समझौता होने की वजह से मामला रफा-दफा हो जाता था। बेटे को थप्पड़ मारने पर बिगड़ी बात : बताया जा रहा है कि सीमा कई बार आपसी विवाद में मायके वालों को बुला चुकी थी। यह देखकर हितेंद्र ने अपने दोस्त ललित को भी बुला लिया। रात करीब 11 बजे ललित पहुंचा तो उसे बाहरी कहकर विजय ने आने पर ऐतराज जताया। इस पर हितेंद्र और उसके बड़े बेटे जय ने बाहरी कहने का विरोध किया। फिर सीमा ने जय को थप्पड़ मार दिया, इसके बाद उसके भाई विजय ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। अपने बेटे को पिटता देखकर हितेंद्र ने छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन दोनों भाइयों ने उस पर हमला कर दिया। इस पर हितेंद्र अपने बेडरूम में गया और अलमारी से रिवॉल्वर निकालकर फायरिंग करनी शुरू कर दी।
पति को बचाने आई बबिता को पैर में मारी गोली : जब गुस्साए हितेंद्र ने अपने साले विजय पर रिवॉल्वर तानी तो अपने पति को बचाने के लिए बबिता बीच में आ गई। पहले तो हितेंद्र ने उससे हटने के लिए कहा, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने उसके पैर में गोली मार दी। फिर दोनों सालों के सिर और सीने में चार गोलियां मार दीं। उधर, फायरिंग होती देख कर बबिता के भाई चंद्रकांत ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।
दोनों सालों को गोली मारने के बाद हितेंद्र तेजी से नीचे भागा। उसके पीछे दोनों बच्चे और ललित भी भागे। वह फिर लौटा और पत्नी सीमा के सिर में गोली मार दी। इसके बाद उसने खुद को गोली मारने की कोशिश की, लेकिन रिवॉल्वर खाली होने की वजह से उसकी जान बच गई। फिर बच्चों ने रिवॉल्वर छीनकर बेड के नीचे फेंक दी। इसके बाद ललित ने पुलिस को फोनकर घटना की सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भगवान महावीर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन तीनों-भाई बहन की मौत हो चुकी थी। वहीं, बबिता की हालत स्थिर थी। घायलों का पोस्टमॉर्टम बीएसए अस्पताल में कराया गया।
गली में सन्नाटा पसरा : महावीर एंक्लेव के विनोद पुरी की एक गली में सुबह से सन्नाटा पसरा हुआ था। गली में रहने वाले स्वर्गीय धर्म सिंह के दो बेटों और एक बेटी की हत्या की खबर सुनने के बाद लोग गमगीन हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद धीरे-धीरे घर पर रिश्तेदारों और परिचितों का तांता लगा रहा। जब तीनों भाई-बहनों की लाश यहां पहुंची तो पूरे इलाके में मातम पसर गया।

दोनों घरों में छाया मातम : जरा सी बात पर शुरू हुए विवाद का परिणाम इतना घातक रहा कि दोनों घरों में मातम पसर गया। दोनों घरों में कोई भी ऐसा नहीं बचा है जो परिवार की जिम्मेदारी संभाल सके। हालत यह हो गई थी कि बीएसए अस्पताल के पोस्टमॉर्टम हाउस पर शवों की पहचान के लिए नजदीकी रिश्तेदारों को ढूंढ़ने की समस्या खड़ी हो गई थी। नेताजी सुभाष प्लेस पुलिस ने मृतकों की मां 65 वर्षीय चंद्रप्रभा देवी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आरोपी दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Related Posts

क्या मुकेश चंद्राकर की हत्या के लिए जिला प्रशासन भी जिम्मेदार नहीं ?
  • TN15TN15
  • January 4, 2025

चरण सिंह  क्या छत्तीसगढ़ के युवा पत्रकार मुकेश…

Continue reading
बिहार: कोर्ट से लौट रहा था मुंशी, बीच रास्ते अपहरण
  • TN15TN15
  • December 11, 2024

 मारपीट कर कराया पकड़ौआ विवाह,  पुलिस में हड़कंप  पटना/नालन्दा। बिहार…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !

  • By TN15
  • May 20, 2025
बचना मुश्किल लग रहा है जासूसी में फंसी ज्योति मल्होत्रा का !

भारत-पाकिस्तान तनाव में बॉलीवुड की चुप्पी – आलोचना और समर्थन की तारीफ

  • By TN15
  • May 20, 2025
भारत-पाकिस्तान तनाव में बॉलीवुड की चुप्पी – आलोचना और समर्थन की तारीफ

नीतीश कुमार की असली परीक्षा इन चुनाव में ?

  • By TN15
  • May 20, 2025
नीतीश कुमार की असली परीक्षा इन चुनाव में ?

14 एचडब्लूसी एवं 1 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

  • By TN15
  • May 20, 2025
14 एचडब्लूसी एवं 1 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन

दिघरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘मोबाइल से शिक्षा’ कार्यक्रम की हुई लॉन्चिंग 

  • By TN15
  • May 20, 2025
दिघरा उच्च माध्यमिक विद्यालय में ‘मोबाइल से शिक्षा’ कार्यक्रम की हुई लॉन्चिंग 

नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

  • By TN15
  • May 20, 2025
नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित