
करनाल, पानीपत, (विसु)। दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत रिफाइनरी ने वर्ष 2025 की सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता को एक बार फिर सिद्ध किया है। विद्यालय ने दोनों ही कक्षाओं में 100% परिणाम प्राप्त कर गौरवपूर्ण उपलब्धि दर्ज की।
कक्षा 10वीं में कुल 147 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 51 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए, जबकि 102 छात्रों ने 80% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय की गुणवत्ता को उजागर किया। इस परीक्षा में विद्यालय का औसत परिणाम 82.6% रहा। टॉपर्स में नंदिनी ने 97.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, मनकीरत सिंह ने 97.4% के साथ द्वितीय स्थान तथा आर्यमान ने 97.2% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वीं में भी डीपीएस पानीपत रिफाइनरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100% परिणाम प्राप्त किया। कुल 81 छात्रों में से 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक अर्जित किए और 56 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। विद्यालय का औसत परिणाम 83.4% रहा। टॉपर्स में वाणिज्य संकाय की संस्कृति गगनेजा ने 98.6% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, कला संकाय की निधि खुल्लर ने 97.8% अंक लेकर द्वितीय स्थान और वाणिज्य संकाय के आर्यन गेरा ने 95.2% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया।
इस उपलब्धि का सबसे बड़ा श्रेय जाता है विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सुरेंद्र पी सचदेवा को, जिनका नेतृत्व अनुशासन पर आधारित दृष्टिकोण, और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता ने पूरे विद्यालय को एक नई दिशा दी है। श्री सचदेवा का यह विश्वास कि शिक्षा केवल अंकों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह चरित्र निर्माण, नेतृत्व विकास और सामाजिक चेतना के विस्तार का माध्यम है यही विश्वास इस सफलता की नींव बना। उन्होंने विद्यार्थियों के परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ” यह सफलता केवल अंकों की नहीं है, यह है हमारे छात्रों के परिश्रम, शिक्षकों की समर्पित मेहनत और अभिभावकों के विश्वास का संयुक्त परिणाम है।”
इस सफलता पर पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स के कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख श्री एम. एल. दहरिया ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा: “डीपीएस पानीपत रिफाइनरी के छात्रों ने अनुशासन, परिश्रम और उत्कृष्ट मार्गदर्शन के माध्यम से जो सफलता अर्जित की है, वह न केवल गौरव का विषय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। यह उपलब्धि विद्यालय की समर्पित शिक्षण संस्कृति और नेतृत्व का प्रतिफल है।”
प्राप्त परिणामों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल, पानीपत रिफाइनरी शिक्षा के क्षेत्र में केवल पानीपत ही नहीं, बल्कि हरियाणा राज्य का एक अग्रणी शिक्ष शिक्षण संस्थान बन चुका है। इस वर्ष के परीक्षा परिणाम आने के के बाद विद्यालय परिसर में हर्ष और उत्साह का माहौल देखने को मिला। अभिभावकों ने भी छात्रों की उपलब्धियों को देखकर विद्यालय प्रशासन और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।