ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। 25 मई को सात लोकसभा सीटों पर मतदान होने को हैं और इस लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस सुरक्षा की तैयारियों में जुट गई है। पुलिस विभाग अलग-अलग जोन में मीटिंग कर लोगों को कैसे सुरक्षित तरीके से लोकसभा चुनाव सुनिश्चित कराया जाए, इसकी भी ट्रेनिंग दी जा रही है। वहीं, किस तरह से सुरक्षा की रणनीति तैयारी की जाए, इस पर भी विस्तार से चर्चा की जा रही है। वहीं, स्पेशल सीपी की ओर से अपनी ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया है।
स्पेशल सीपी यादव ने पुलिसकर्मियों से कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी सुरक्षा की दृष्टि से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे और सोमवार को शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित गुरु गोबिंद सिंह आईपी यूनिवर्सिटी, ईस्ट कैंपस में दिल्ली पुलिस के जोन 1 द्वारा एक संपर्क बैठक का आयोजन किया गया। जहां विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आईपीएस रवींद्र सिंह यादव भी मौजूद थे। इसके अलावा ईस्टर्न रेंज के एडिशनल सीपी सागर सिंह कलसी, डीसीपी शाहदरा जिला सुरेंद्र चौधरी, डीसीपी ईस्ट जिला अपूर्वा गुप्ता, डीसीपी नॉर्थ ईस्ट जिला डॉ. जॉय टिर्की, शाहदरा डीसीपी-2 विष्णु कुमार के अलावा तीनों जिलों के एडिशनल डीसीपी, एसडीपीओ, एसीपी, एसएचओ के अलावा अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को चुनाव होने वाले हैं और चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला डीसीपी की ओर से लगातार उच्च स्तर पर बैठकें की जा रही हैं। दिल्ली का उत्तर पूर्वी जिला बेहद संवेदनशील माना जाता है। इसके अलावा, नॉर्थ ईस्ट से जुड़े शाहदरा जिले के कई पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत आने वाले कई इलाके भी संवेदनशील माने जाते हैं। ऐसे में सुरक्षा को लेकर विशेष रणनीति तैयार की जाएगी।