Delhi News : दिल्ली स्कूल देखने पहुंचे गौरव भाटिया, बोले संजय सिंह, कल तो कहा था कमरा और टॉयलेट भी देखूंगा

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच स्कूलों को लेकर एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच स्कूलों को लेकर एक दूसरे पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया दिल्ली द्वारा किये जा रहे दावे को देखने के लिए कौटिल्य स्कूल पहुंचे थे। जहां हम आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज भी पहुंच गये। इस बीच दोनों नेता एक दूसरे से उलझ गये।

सौरभ भारद्वाज ने उलझते गौरव भाटिया ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर कर लिखा जैसा वादा किया था 11 बजे आप प्रवक्ता ने 500 स्कूलों की सूची लेने कौर के लिए विद्यालय बार-बार सूची मांगने पर भी प्रवक्ता ने सूची नहीं दी और पुराने बने स्कूल को अपना बताया फिर झूठ पकड़ा गया। कट्टर बेईमान अरविंद केजरीवाल का शिक्षा मॉडल खुद ही देख लीजिए।

गौरव भाटिया ने कहा कि भाग केजरीवाल भाग, यह दूसरा स्कूल था जहां आप के प्रवक्ता लेकर गये। वादा ५०० स्कूल बनाने का था, पहला पुराना स्कूल आप सरकार द्वारा नहीं बनवाया गया है दूसरा स्कूल आप प्रवक्ता खुद मान रहे हंै अभी बन रहा है उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से कहा कि वह 500 स्कूलों की लिस्ट सार्वजनिक कर दें। दुनिया देख लेगी कि क्या हालत है। आप सूची देने से क्यों भाग रहे हंै। मैनिफेस्टो में वादा किया था आपने।
सौरव भारद्वाज ने गौरव भाटिया पर आरोप लगाया कि वह दो स्कूल देखकर ही भाग गये। उन्होंने अपनी सोशल मीडिया हैंडल पर गौरव भाटिया पर हमला बोलते हुएलिखा कि कल भाजपा प्रवक्ता ने खुद चैलेंज किया था कि आज एक एक स्कूल में चलेंगे, स्कूल क्लास रूम और टायलेट देखेंगे। स्कूल भी नहीं देख और देखे और भाग गये। पहले शहजाद भागे और अब ये भागे।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने बीजेपी प्रवक्ता पर तंज कसते हुए लिखा कि बेचारा गौरव भाटिया कल बोला था कि कमरा भी देखूंगा और टायलेट भी देखूंगा। आज स्कूल के अंदर भी नहीं गये। भारतीय जनता पार्टी की बुनिया सिर्फ झूठ पर टिकी है। इसके साथ ही उन्होंने देखा कि भाजपा वाले दिल्ली के बच्चों से नफरत करते हैं। दिल्ली के शानदार स्कूलों की बुराई करते हंै। जब देखने के लिए सौरभ भारद्वाज ने बुलाया तो गौरव भाटिया भाग गये।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *