The News15

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सरकार को लेकर किया बड़ा दावा

Spread the love

ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। आप पार्टी अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा है कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू किया जा सकते है, हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है। इसके संकेत इस बात से मिलते हैं कि दिल्ली में पिछले कई महीनों से किसी भी आईएएस अफसर की पोस्टिंग नहीं किया जा रहा है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली में कई विभाग खाली हैं। बावजूद इसके दिल्ली के अंदर किसी भी अफसर की नियुक्ति नहीं की जा रही है। दिल्ली के उपराज्यपाल पिछले एक सप्ताह से बार-बार गृह मंत्रालय को बिना किसी कारण दिल्ली सरकार को लेकर पत्र लिख रहे हैं।

बता दे कि आतिशी के मुताबिक, दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने ‘मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट’ का बहाना बनाकर किसी भी मीटिंग में आना बंद कर दिया है, चाहे वह मीटिंग कितने भी महत्वपूर्ण विषय पर बुलाई जाए। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव की बर्खास्तगी का मुद्दा भी उठाया है और एक बेहद पुराने मामले को उठाकर मुख्यमंत्री के निजी सचिव को बर्खास्त किया गया। यह सभी उदाहरण बताते हैं कि दिल्ली की सरकार को गिराने की एक बड़ी साजिश हो रही है। दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी और गैर संवैधानिक कदम होगा।