एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं
दिल्ली नगर निगम के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान सुबह आठ बजे शुरू हो गया है। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। राज्य चुनाव आयोग ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक 18 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भाजपा के खिलाफ साजिश का आरोप लगाते हुए चुनाव रद्द करने की मांग की।
मनोज तिवारी ने कहा, सुभाष मोहल्ला वार्ड में बीजेपी का सर्म्थन करने वाले 450 वोटरों के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये हैं। यह दिल्ली सरकार की एक बड़ी साजिश है कि इसके खिलाफ शिकायत करेंगे और चुनाव को रदद करने और फिर से चुनाव कराने की अपील करेंगे।
भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने पंजाबी बाग एक्सटेंशन में पिंक पोलिंग बूथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि जैसे पूरा देश तरक्की कर रहा है वैसे ही दिल्ली भी तरक्की करे, इसके लिए लोगों को मतदान करने की जरूरत है। दिल्ली के लोगों को झूठ और फरेब से निजात चाहिए। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने परिवार के साथ सिविल लाइंस के एक पोलिंग बूथ पर वोट डाला। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा मैं लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। हम देख सकते हैं कि हर जगह कचरा है। दिल्ली को साफ करने का मौका है। उस पार्टी को वोट दें जो विकास का काम करे और ईमानदार हो। भ्रष्टाचारियों को वोट मत दो। हमें अगले 5 साल में दिल्ली को साफ करना है।
अनिल चौधरी ने लगाया वोटर लिस्ट में नाम न होने का आरोप
इस बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैं। दल्लुपुरा के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे अनिल चौधरी ने कहा, मेरा नाम न तो मतदादा सूची में है और न ही हटाई गई लिस्ट में । मेरी पत्नी ने वोट डाला है। अभी तक न मुझे लिस्ट के बारे में बताया जा रहा है और न मेरा नाम दिखाई दे रहा है। अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। मैं अभी औपचारिक जानकारी का इंतजार कर रहा हूं।
चुनाव में वोट डालने के बाद भाजपा उम्मीदवार राज रानी ने कहा कि एमसीडी के एकीकरण के रुके हुए विकास के कार्यांे के लिए पूरा बजट मिलेगा। आप के चुने हुए मंत्री जेल में हैं तो वे काम कैसे कर पाएंगे। जैसा उनका पहला नेतृत्व है वैसा ही एमसीडी में होगा। मुझे यकीन है कि यहां से मुझे 100 फीसदी समर्थन है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वोट डालने के बाद कहा कि ये चुनाव दिल्ली के लिए वेक अप कॉल हैं। 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है। हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अगले 4-5 साल मे हम तीसरे (अर्थव्यवस्था) स्थान पर जा रहेे हैं। इसलिए हमें यह भी देखना होगा कि हम राजनीति के किस ब्रांड चुने रहे हैं।