Delhi : गोकलपुरी डबल मर्डर केस का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस

Delhi Double Murder Case पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार इलाके में बुजुर्ग दंपती की हत्या करने वाला बाउंसर आशीष भार्गव को गिरफ्तार कर लिया गया है। आशीष दंपती की बहू मोनिका का प्रेमी है। हत्या के मामले में मोनिका को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

नई दिल्ली । दिल्ली के गोकलपुरी इलाके में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी आशीष भार्गव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कल शाम यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के मुताबिक आगे की पूछताछ के लिए आरोपी को आज गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि अन्य आरोपी मोनिका पहले से ही 4 दिन की पुलिस रिमांड पर है। साथ ही पुलिस आशीष भार्गव के दोस्त विकास को पकड़ने का प्रयास कर रही है, जो इस मामले में वांछित है और फरार चल रहा है।

गला रेतकर की गई थी बुजुर्ग दंपती की हत्या

जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की के मुताबिक, सोमवार सुबह साढ़े सात बजे भागीरथी विहार से सूचना मिली थी कि बुजुर्ग दंपती की गला रेतकर हत्या की गई । सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो सरकारी स्कूल से सेवानिवृत्त राधेश्याम व उनकी पत्नी वीना का शव पड़ा हुआ था। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के नादेमऊ स्थित कांकरकुई गांव के निवासी थे। घर से नकदी गायब थी। पुलिस को उनकी बहू मोनिका पर शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरा अपराध कबूल लिया।

बाउंसर के घर अपना रिश्ता लेकर गई थी ‘कातिल बहू’

सास-ससुर की हत्या की आरोपी मोनिका अपने प्रेमी के घर खुद का रिश्ता लेकर गई थी। इस दौरान प्रेमी ने उसे अपनी मां से मिलवाया था, मां ने उसे पसंद भी कर लिया था, लेकिन जब उन्हें आशीष ने बताया कि मोनिका शादीशुदा है और उसका बच्चा भी है तो उसकी मां ने कहा यह पाप होगा, शादी नहीं होगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *