Delhi Kanjhawala Case: निधि के पड़ोसी ने किया खुलासा

नए साल की शुरुआत होते ही दिल्ली में एक दर्दनाक हादसा सामने आया। जिस समय देश नए साल के जश्न में डूबा हुआ था उसी समय राजधानी के कंझावला इलाके में एक बेटी सड़क पर घायल होकर दम तोड़ देती है। हादसा ऐसा जिससे कि दिल्ली एक बार फिर शर्मसार हो गई। बताया जा रहा कि आरोपी नशे में थे। ऐसे में कार सवार रईसजादों ने अपने जश्न के सुरूर एक 20 साल की लड़की की जान ले ली। एक बेटी को दिल्ली की सड़क पर ना सिर्फ टक्कर मारी गई बल्कि कार के पहिए में फंसी लड़की को निर्ममता से 4 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया। सड़क पर लगातार घसीटे जाने से लड़की के पहले कपड़े फटे फिर उसका शरीर बुरी तरह छिल गया। इस पर दिल्ली के LG के दफ्तर के बाहरआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया देखें क्या है पूरा मामला

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *