The News15

Delhi : घोंडा इलाके में एक मकान में लगी आग, दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची

दिल्ली के घोंडा इलाकेेमं बुधवार को एक घर में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची गईं। हादसे में अभी तक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।
नई दिल्ली। उत्तरी पूर्वी दिल्ली के घोंडा इलाके में बुधवार को एक घर में भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने क लिए मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची हैं। हादसे में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं अभी आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची है। आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों के साथ स्थानीय लोग भी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
दरअसल इससे पहले बीते सोमवार को दिल्ली के शकरपुर स्थित दिल्ली सरकार के हेल्थ डिपार्टमेंट की बिल्डिंग में आग लग गई थी। आग बिल्डिंग की छत पर रखे जनरेटर से लगी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। जानकारी के अनुसार पुलिस को सुबह 9.25 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था।

Exit mobile version