
नोएडा। कॉन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया (कोवे) ने मंगलवार को गौड़ सरोवर पोर्टिको में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज (CGTMSE) कार्यशाला एवं माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) सेमिनार का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि एमएसएमई के केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे, एसएमई की संयुक्त सचिव मर्सी इपाओ, सीजीटीएमएसई के सीईओ मनीष सिन्हा, एवं कोवे इंडिया की नेशनल बोर्ड की सदस्य मीतू पुरी, कोवे इंडिया उत्तर प्रदेश चैप्टर की सदस्य रिया रहेजा सहित अन्य विशिष्ट अतिथि एमएसएमई के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं पर जानकारी साझा किया।
विकसित भारत में सबके साथ में ही सबका विकास निहित है, यह बात महिला सशक्तिकरण कार्यश…
MAAsterG : “मिशन 800 करोड़” और “खुशी की गारंटी” साथ
MAAsterG ने महर्षि भृगु पीठाधीश्वर, गोस्वामी सुशील महाराज राष्ट्रीय संयोजक भारतीय सर्व धर्म संसद के ८१ वे जन्मदिन के अवसर पर सदभावना दिवस में भाग लिया और यहां विभिन्न धर्मों के गुरु भी सम्मिलित हुए। यह कार्यक्रम इकबाल सिंह लालपुरा के आवास पर आयोजित किया गया।
MAAsterG को 2007 में ज्ञान की प्राप्ति हुई और पिछले 17 वर्षों से MAAsterG बिना किसी सार्वजनिक मंच पर गए, अपने अनुभव को दुनिया भर के हजारो-लाखों लोगों पर लागू किया और उन्होंने पाया कि 10 साल के बच्चे से लेकर 80 साल के दादा तक, यानी 4 पीढ़ियां एक साथ खुशी से नाच रह थीं, इसके अलावा हजारों युवा जो अवसाद और अन्य मानसिक विकारों से जूझ रहे थे, उनकी दवा कम और बाद में बंद हो गई और वे सामान्य स्थिति में आ गए। दिसंबर 2023 में MAAsterG ने इस ज्ञान को सोशल मीडिया सहित सभी सार्वजनिक प्लेटफार्म पर “MAAsterG” नाम से, “मिशन 800 करोड़” और “खुशी की गारंटी” टैगलाइन के साथ दुनिया के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का निश्चय किया।
सभी दुखों का एकमात्र समाधान उनकी “वाणी” ( ज्ञान ) है। वे कहते हैं, “प्रतिदिन एक वाणी सुनने से आपके सारे दुख दूर हो जाते हैं”। ये वाणी को अपना प्राण बताते हैं जो आपके अंदर जाकर आपकी सारी नकारात्म ऊर्जा को बाहर निकालती है और आपको हर पल खुश रखती हैं । हाल ही में, मार्च २०२५ में MAAsterG सुल्तानपुरलोधी में “सर्व धर्म मेला” और जालंधर में “पंजाब केसरी” के रामनवमी अवसर पर – शोभा यात्रा कार्यक्रम, का एक बड़ा हिस्सा बने । उनका यह संदेश गली-गली शहर शहर देश-विदेश तक जा रहा है और इसके लिए वह पिछले १७ साल से कुछ भी चार्ज नहीं करते और साथ ही वह बताते हैं कि उनके मार्ग पर – ना कुछ करना है, ना कुछ छोड़ना -पकड़ना है, ना कुछ लेना -देना है-सिर्फ सुनना है उनकी रोजाना वाणी सुनकर हर हाल में आप फिट रहेंगे।
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने जघन्य अपराधों में वांटेड हिस्ट्रीशीटर को किया गिरफ्तार
ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ऑपरेशन में एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर जावेद उर्फ पव्वा (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया है जो कि आरोपी लगभग 30 से अधिक गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। बता दे कि यह एक सामूहिक बलात्कार के मामले में वांछित था।
डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया है कि अपराध शाखा की उत्तरी रेंज-II टीम को सूचना मिली थी कि वांछित अपराधी दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है और तब पुलिस ने एक जाल बिछाकर उसे जगतपुर पुस्ता इलाके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई, फिर भी साहस दिखाते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को काबू में कर लिया। बता दे कि पूछताछ में खुलासा हुआ कि जावेद हापुड़, उत्तर प्रदेश का मूल निवासी है और …
दिल्ली के मशहूर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताब का विमोचन
दिल्ली के मशहूर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में स्केलिंग माउंट यूपीएससी इंस्पायरिंग स्टोरी ऑफ यंग आईएएस ऑफिसर किताब का विमोचन हुआ और इस किताब को केंद्रीय शिक्षा मंत्री माननीय धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया। किताब के लेखक हैं आईएएस सज्जन यादव जो फिलहाल वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।
किताब उन आईएएस अधिकारियों की प्रेरक कहानियाँ हैं, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद अपने दृढ़ संकल्प के बल पर दुनिया की सबसे कठिन और चैलेंजिंग प्रतियोगी परीक्षा में सफलता पाई. सिक्किम की एक दृष्टिबाधित लड़की और केरल के एक सरकारी क्लर्क से लेकर कश्मीर के एक दूरदराज़ गाँव के एक नौजवान और राजस्थान के एक आईआईटी स्नातक तक. यह पुस्तक उन सात दृढ़ निश्चय…
दिल्ली में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं, 10 दिन में दूसरा मर्डर का मामला आया सामने
नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है देखा जाए तो दिल्ली के सीलमपुर में 10 दिन में दूसरा घटना है जो कि 20 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय समीर के रूप में हुई है और वह सीलमपुर इलाके की झुग्गी बस्ती का रहने वाला है।
बता दे कि मृतक समीर के पिता कमरुद्दीन ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 8:30 बजे समीर खाना खाने के बाद नानी के घर जाने की बात कहकर निकला था और रात करीब 11:20 बजे उन्हें जानकारी मिली कि समीर को किसी ने गोली मार दी है, जिसके बाद वह तुरंत मौके…