Delhi : कंझावला मामले के बाद दिल्ली पुलिस सख्त का सख्त निर्देश, रात में पुलिसकर्मियों को शेयर करनी होगी लाइव लोकेशन

0
224
Spread the love
बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में युवती की कार में घसीटकर हत्या के बाद दिल्ील दिल्ली पुलिसकर्मियों को कुछ सख्त निर्देश दिये गये हैं। 

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला में युवती की कार से घसीटकर हत्या के बाद दिल्ली पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिये हैं। दिल्ली पुलिस ने एसएचओ, एटीओ, ब्रावो को अपने लाइव स्थान साझा करने के लिए कहा गया है। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक उन्हें लाइव लोकेशन के साथ अपनी पोजीशन अपडेट करनी होगी। डीसीपी की अनुमति के बिना कोई पुलिसकर्मी थाने से बाहर नहीं जा सकेगा।

परिवार पर टूट दुखें का पहाड़

अंजिल अपनी छोटी बहन को पढ़ा लिखाकर, उसे पैरों पर खड़ा करके अपनी शादी करने का सपना संजोकर बैठी थी। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि सपने पूरे होने से पहले वह वह अपने भाई बहनों व मां को छोड़कर दुनिया से चली जाएगी। मां और भाई बहनों का पेट भरने वाली अंजलि के चले जाने से अब परिवार पर दुखों का पहाड़ पड़ा है। जिस गली में अंजलि की हंसी गुंजती थी, अब उसमें सिर्फ उसकी यादें रह गई हैं। अंजलि की मां भी बच्चों को लेकर नानी के घर मंगोलपुरी में चली गई है। घर के बाहर ताला लटका रहता था।

दिल्ली सरकार ने परिवार को दिया 10 लाख का मुआवजा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अंजलि की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया। इसी भरपाई तो नहीं की जा सकती लेकिन उनके परिवार की मदद के लिए दिल्ली सरकार ने १० लाख रुपये स्वीकृत किया है। हम पूरी तरह से अंजलि के परिवार के साथ खड़े हैं और उनकी हर तरह से मदद करेंगे। इससे पहले, सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीन जनवरी को पीड़िता की मां से फोन पर बात कर १० लाख रुपये मुआवजा देने और परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया था।

कार सवार थे सिर्फ चर लोग

पुलिस ने बताया कि एक जनवरी की रात बलेनो कार में केवल चार आरोपी ही सवार थे। दीपक खन्ना जिसने घटना के दौरान कार चलने की जिम्मेदारी ली थी वह नहीं था। उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए कार चलाने को जिम्मेदारी अपने ऊपर ली थी, क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस है।

सातवें आरोपी ने किया सरेंडर

सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के कंझावला मामले में दिल्ली पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार कार आशुतोष की थी, जिससे इस पूरी वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं, सातवें आरोपी अंकुश खन्ना ने शुक्रवार शाम को सरेंडर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here