Dedicated to freedom Fighter : नए मनुष्य के निर्माण से ही नए समाज का निर्माण है संभव

डॉ. सुनीलम

लोगों के बीच जाना होगा, संघर्ष तो करना ही होगा लेकिन केवल संघर्षों से काम नहीं चलेगा, रचनात्मक कार्य हाथ में लेने होंगे, जरूरतमंदों की सेवा करनी होगी, खुद को खपाना होगा : डॉ जी जी परीख

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं देश के वरिष्ठ समाजवादी डॉ जी जी परीख आज 99 वर्ष में प्रवेश करेंगे। हर वर्ष उनके जन्मदिन पर मुंबई के समाजवादी, जी जी के साथ बैठते हैं। समाजवादी विचार को आगे बढ़ाने की कुछ योजनाएं बनाते हैं।
इस बार जी जी आर्थिक विकल्पों पर बात करेंगे, वैकल्पिक अर्थव्यवस्था पर अपने विचार साझा करेंगे। वे यूसुफ मेहर अली सेंटर के माध्यम से वैकल्पिक अर्थव्यवस्था का ग्रामीण विकास मॉडल विकसित करने के लिए 1961 से सतत रूप से प्रयासरत है। सेंटर का औपचारिक उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ जाकिर हुसैन ने 1966 में किया था।

जी जी कहते हैं कि केवल राजनीतिक परिवर्तन से बात नहीं बनेगी। वे इसे संपूर्ण विपक्ष के लिए सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं। जी जी के अनुसार गांधी जी ने चरखा- खादी का विचार, आत्मनिर्भर गांव का विचार तथा केवल जरूरतें पूरी करने के लिए ही न्यूनतम प्राकृतिक संसाधनों का दोहन के विचार के माध्यम से देश के समक्ष वैकल्पिक आर्थिक दर्शन रखा था। यदि उसे स्वीकार किया गया होता तो आज देश में जो विषमता, बेरोजगारी, शहरीकरण, पर्यावरण संकट जैसी समस्याएं , इतना विकराल रूप धारण किए दिखलाई नहीं पड़ती ।
डॉ.जी जी परीख से जब मैंने समाजवादी मधु लिमये, मधु दंडवते के जन्म शताब्दी समारोह के बारे में बातचीत की, तब उनका कहना था कि किसी भी व्यक्ति को याद करने का तरीका केवल भाषण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए। उस व्यक्ति के विचार के अनुसार कोई ठोस कार्यक्रम हाथ में लेना चाहिए ताकि सगुण तौर पर यह बताया जा सके कि वह व्यक्ति वास्तव में क्या चाहता था। उसकी समाज की कल्पना क्या थी? जी जी की यह दृष्टि नए तरीके से जन्मदिन और निर्वाण दिवस मनाने के लिए प्रेरित करती है।

जी जी परीख गत कई वर्षों से समाज में बढ़ती सांप्रदायिकता के परिणाम स्वरूप नफरत, घृणा और हिंसा के वातावरण को खत्म करने के लिए कुछ ठोस करने का लगातार सुझाव दे रहे थे। उसी का परिणाम है कि इस वर्ष 9 अगस्त को अगस्त क्रांति मैदान, मुंबई से ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान’ की शुरुआत की गई। जिसके तहत देश भर में 300 से अधिक पदयात्राएं हुईं। 26 से 30 जनवरी 2023 तक पलवल से दिल्ली तक पदयात्रा की जा रही है।

इस अभियान के दूसरे चरण पूरा होने के बाद क्या? जैसे प्रश्न के जवाब में डॉ जी जी परीख कहते हैं कि लोगों के बीच जाना होगा, संघर्ष तो करना ही होगा लेकिन केवल संघर्षों से काम नहीं चलेगा, रचनात्मक कार्य हाथ में लेने होंगे, जरूरतमंदों की सेवा करनी होगी, खुद को खपाना होगा
समाजवादियों से वे बार-बार कहते हैं कि उन्हें गांधीजी से सीखना चाहिए कि कैसे समाज को अपने कार्यक्रमों के जरिए बदलाव के लिए तैयार किया जा सकता है। सब काम सरकार करेगी, इस सोच को बदलने की जरूरत है। सब काम सत्ता में आकर ही होगा, इस सोच से भी काम चलने वाला नहीं है। कोई भी सरकार हो, समाज, देश और दुनिया को बेहतर बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं? यह सोचने के साथ-साथ करना भी होगा।

 

जी जी कहते हैं कि ‘नफरत छोड़ो, संविधान बचाओ अभियान शुरू करने के पीछे समाजवादियों और गांधीवादियों की सोच यह है कि जिस तरह हिंदूओं के मन में नफ़रत फैलाई जा रहा है, उस जहर को फैलने से कैसे रोका जाए? इसके बारे में सोच कर कुछ कार्यक्रम बनाया जाना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि जो लोग या संस्थाएं नफरत फैलाने वालों के खिलाफ है उनको कैसे एकजुट किया जाए, मोटिवेट किया जाए, इस दिशा में काम किया जाना चाहिए। इसका पहला प्रयोग हमने तमाम समाजवादियों को इकट्ठा करके उनका एक फ्रंट बनाकर यूसुफ मेहर अली सेंटर से की गई। दूसरा प्रयोग तमाम समाजवादियों और संस्थाओं को इकट्ठा करके उनको कैसे मजबूत किया जाए? इस पर काम किया . इसके परिणामस्वरूप कुछ समाजवादियों, गांधीवादियों एक्टिविस्टों, पर्यावरणविदों ने नफरत छोड़ो संविधान बचाओ अभियान शुरू किया।
हमारी सोच है कि हम जो करते हैं वह काफी नहीं है। वे मानते हैं कि इतने भर से काम नहीं चलेगा। नफरत छोड़ो संविधान बचाओ यात्रा के जरिए कुछ नए लोगों तक पहुंचे भी है लेकिन इतने भर से संतोष नहीं किया जा सकता।
हमें उनके बीच जाना है,जिनके अंदर नफरत का जहर फैल रहा है। हमारे सामने यह सवाल खड़ा होता है कि हम उनके सामने कैसे जाएं ? उनसे संवाद कैसे करें? उनका हृदय परिवर्तन कैसे करें?
जी जी का मानना है कि समाजवादी और गांधीवादी यदि आदिवासियों, दलितों, गरीबों, अल्पसंख्यकों के मोहल्ले और घरों में जाकर सेवा भाव से कार्य करेंगे तो उनके मन में जो नफरत भरी है उसे मिटाने में सफलता मिलेगी। वे कहते हैं कि हम संविधान के मूल्यों की बात तो करते हैं लेकिन हम भूल जाते हैं कि राजनीति के साथ राजनीतिक अर्थव्यवस्था भी होती है। सरकार रोजगार तो दे नहीं पाएगी क्योंकि सभी जगह कारपोरेटिकरण किया जा रहा है। हमे रोजगार लोक आधारित व्यवस्था के माध्यम से पैदा करना पड़ेगा।
जी जी का सर्वाधिक जोर चरित्र निर्माण पर होता है, उनका कहना है कि नए मनुष्य के निर्माण से ही नए समाज का निर्माण संभव है, इसके लिए मनुष्य की सोच बदलना होगा। कथनी और करनी में सामंजस्य बिठाना होगा। उद्देश्य हासिल करने के लिए साधनों की शुचिता पर ध्यान देना होगा।
यदि विचार यह हो कि कैसे भी सत्ता हासिल की जाए। शराब, पैसा बांटकर या हिंसा फैलाकर या कोई और तिकड़म कर, तब कोई बदलाव संभव नहीं है।
समाजवादियों की बार बार टूट को लेकर वे कहते हैं कि हमे सही मायने में लोकतांत्रिक होना पड़ेगा। संगठन में या चुनाव में हार स्वीकारने की आदत डालनी होगी। हार गए तो संगठन तोड़ देंगे। लोकतांत्रिक फैसले का सम्मान नहीं करेंगे यह ठीक नहीं है। वैचारिक बहस टूट में नहीं बदलनी चाहिए। पार्टी पर व्यक्तिवाद हावी नहीं होना चाहिए।

  • Related Posts

    “हम दोनों की कहानी… वक्त से भी खूबसूरत निकली। दसवीं सालगिरह मुबारक!”

    “जहाँ तुम हो, वहीं मेरा घर है। और अब ये घर 10 साल का हो गया है।” शादी की दसवीं सालगिरह शुरू होने पर….   कुछ पुरानी तस्वीरें फिर से…

    शुभ दिन की शुभकामना, करो प्रिये स्वीकार। उन्नति पथ बढ़ते रहो, स्वप्न करो साकार

    घर-आँगन ख़ुशबू बसी, महका मेरा प्यार। पाकर तुझको है परी, स्वप्न हुआ साकार॥ ●●● मंजिल कोसो दूर थी, मैं राही अनजान। पता राह का दे गई, तेरी इक मुस्कान॥ ●●●…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

     हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान : राज्यपाल

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 5 views
     हरियाणा के पत्रकारों की समस्याओं का कराया जाएगा समाधान : राज्यपाल

    पुलिस की ड्रेस में आए थे आतंकी 

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 5 views
    पुलिस की ड्रेस में आए थे आतंकी 

    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 6 views
    कांग्रेस भुनाएगी वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हो रहे आंदोलन को ?

    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 6 views
    “अजमेर से इंस्टाग्राम तक: बेटियों की सुरक्षा पर सवाल”

    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 5 views
    शब्दों से पहले चुप्पियाँ थीं

    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस

    • By TN15
    • April 22, 2025
    • 9 views
    नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के ऐतिहासिक सभागार में सिटीजंस फॉर डेमोक्रेसी स्वर्ण जयंती कांफ्रेंस