द न्यूज फिफ्टीन
किरतपुर। भनेड़ा टोल प्लाजा पर भैंसा बुग्गी और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस द्वारा घायल को तुरंत जिला अस्पताल बिजनौर पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया है।
मंगलवार को देर शाम मौहल्ला अहमद खेल निवासी अब्दुल हक का युवा पुत्र कासिम अपनी बाइक से किरतपुर आ रहा था जब वह भनेड़ा टोल प्लाजा पर पहुंचा तो बाइक अनियंत्रित होकर भैंसा बुग्गी से टकरा गया। टक्कर में कासिम गम्भीर रुप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश कुमार तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत जिला अस्पताल बिजनौर पहुंचाया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था सूचारू की। बताया जा रहा है कि बिजनौर मेंं चिकित्सक घायल को मृत घोषित कर दिया। कासिम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।