सुबह-सवेरे शव देख जुटने लगे लोग
पिलखी पुल पर लोगों की लगी रही भीड़
सकरा। बूढ़ी गण्डक नदी में उपलाता हुआ एक अग्यात युवक का शव शुक्रवार की सुबह मिला। जिसे देखने के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई।आने-जाने वाले लोग भी पुल पर से नदी में उपलाता शव देखते रहे। सूचना के बाद सकरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की। शव को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया। लोगों ने बताया कि शव देखने से काफी पुरानी लगती है। शव से काफी दुर्गंध रही थी।देखने में विभत्स एवं कई दिन पुरानी लग रही थी।