The News15

DDA के बुलडोजर ने तोड़ा सपनों का घर मचाया बवाल

Spread the love

महरौली पुरातत्व पार्क के सीमांकन के नाम पर दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) महरौली विधानसभा क्षेत्र में तोड़ फोड़ अभियान चला रहा है निवासियोंं का कहना है कि जिंदगीभर की जमा पूंजी लगाकर घर खरीदे हैं। मकान की रजिस्ट्री भी है और बैंक से लोन भी चल रहे हैं। अब अचानक बोला जा रहा है कि सब अवैध है।इन सब आरोपों के साथ महरौली गांव के निवासियों ने अपने आशियाने को अपनी आंखों के सामने टूटते हुए चूर होते हुए देखा है। डीडीए की कार्यवाही लगातार जारी है, डीडीए द्वारा भेजे गए मजदूर और बुलडोजर लगातार अवैध निर्माण पर अपनी कार्यवाही कर रहे हैं लेकिन वहां के निवासी जो बेघर होकर सड़कों पर आ गए हैं लगातार पुकार लगा रहे हैं कह रहे हैं उनके पास सारे कागजात हैं तो वह जमीन अवैध कैसे हो गई इसी के साथ वें तमाम मांगे भी करते नजर आ रहे हैं जिनके घरों को डीडीए ने उजाड़ा है उनको मुआवजे की मांग भी करते नजर आ रहे हैं वे लोग अपने आशियाने को अपनी आंखों के सामने टूटता हुआ देखते हुए रोते बिलखते चिल्लाते प्रशासन के आगे हाथ जोड़ते भी नजर आए साथ ही जब प्रशासन प्यार से बात ना मानी तो उन्होंने प्रदर्शन के माध्यम से भी अपनी बात को मनवाने की कोशिश की। देखिए The News15 पर पूरी रिपोर्ट