दरभंगा ट्रैफिक का जवान ₹567000 लेकर फरार

 लहेरियासराय की पुलिस कर रही तल

दरभंगा। बिहार के दरभंगा में तैनात एक ट्रैफिक पुलिस वाले ने 5 लाख 67 हजार रुपये लेकर फरार हो गया है। दरभंगा पुलिस आरोपित जवान की तलाश कर रही है। आरोपी सिपाही का नाम धनंजय कुमार बताया जा रहा है, जिसपर लहेरियासराय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामला सामने आने के बाद से आरोपी सिपाही फरार है। और उसकी तलाश दरभंगा पुलिस कर रही है।
यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने बताया कि दरभंगा यातायात थाने में आरोपी धनंजय समेत तीन और सिपाही तैनात हैं। लेकिन शहर में काटे जाने वाले चालान की नकदी सिर्फ आरोपी धनंजय के पास ही रखी जाती थी। नियम के मुताबिक हर एक-दो महीने पर यह राशि एसबीआई की शाखा में जमा करानी होती थी। लेकिन पिछले कुछ समय से धनंजय पैसे जमा कराने में आनाकानी कर रहा था। जब उससे इस बारे में सख्ती से पूछा गया, तो वह बहाने बनाने लगा और फिर थाने से गायब हो गया।
धनंजय को ढूंढने के लिए पुलिस लाइन में खोजबीन की गई, तो पता चला कि वह थाने के लिए निकला हुआ है। उसके इस व्यवहार से अधिकारियों को शक हुआ कि उसने सरकारी पैसे गबन कर लिए हैं। जब परिवहन विभाग से राशि का मिलान किया गया, तो पता चला कि आरोपी सिपाही ने पैसे जमा नहीं कराए हैं। इसके बाद आरोपी धनंजय कुमार के खिलाफ लहेरियासराय थाने में सरकारी राशि गबन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
यातायात डीएसपी अवधेश कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि शहर में वाहन चेकिंग के दौरान काटे गए चालान की नकद राशि की गबन के मामले में सिपाही धनंजय कुमार के खिलाफ लहेरियासराय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सिपाही यातायात थाना और दरभंगा पुलिस लाइन से गायब है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। वहीं इस मामले में लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि यातायात डीएसपी अवधेश कुमार के आवेदन पर सिपाही धनंजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *