The News15

दरभंगा : रात हुई बारिश, सुबह से जलजमाव में छपाछप करने लगे शहर में लोग

Spread the love

 दरभंगा। कल रात हुई बारिश का असर दरभंगा शहर में सुबह में भी दिख रहा है। शहरी क्षेत्र के निचले इलाके तथा नाला विहीन सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही। कुछ इलाके में वर्षा का पानी सड़कों पर लबालब नजर आ रहा है। पानी ने नाला एवं सड़क के अंतर को मिटा दिया है। नाला का गंदा पानी वर्षा के पानी से मिश्रित होकर सड़कों पर फैल गया है। विशेषकर लहेरियासराय, टावर चौक,कॉमर्सियल चौक,आरबी मेमोरियल चौक, लक्ष्मीसागर, बेला, सुंदरपुर, उर्दू, कटरहिया, गांधीनगर, इंदिरानगर आदि इलाकों में जलजमाव की अधिक समस्या है।