The News15

दनकौर पुलिस ने 7 चोरों को पुलिस ने दबोचा

Spread the love

ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। थाना दनकौर ग्रेटर नोएडा के पुलिस ने चोरी करने वाले 7 चोरों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से से अवैध शस्त्र, चोरी की मोटर साइकिल पेशन प्रो, चोरी करने के औजार व घटना में प्रयुक्त वैगनआर कार बरामद की है। बता दे कि यह आरोपी मिलकर अधिकांश रात के समय चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया है कि सोमवार को थाना दनकौर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दौराने चैकिंग सैक्टर-18 यमुना विकास प्राधिकरण पाकेट आई के पास एक बन्द पडे मकान के सामने से 7 आरोपी रितेश पुत्र गुलसु, ओमकार पुत्र विजेन्द्र, प्रदीप पुत्र सूरजभान तथा अन्य सह आरोपी, छोटू सिंह पुत्र विजेन्द्र सिंह, शावेज पुत्र फरमान, विशाल पुत्र योगेन्द्र रावल और पवन पुत्र वेद प्रकाश को पानी की टंकी सैक्टर-18 के पास से गिरफ्तार किया गया।