The News15

तेतरिया के फौजदार चौक पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन

Spread the love

बक्सर की शिवानी ने छपरा के कृष्णा पहलवान को हराया

मोतिहारी। तेतरिया प्रखंड स्थित फौजदार चौक पर आयोजित सुंदरकांड पाठ परिक्रमा महायज्ञ व मां संतोषी मेला में गुरुवार को महिला पुरुष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त आयोजन का उद्घाटन पूर्व विधायक शिवजी राय ने फिता काटकर किया। दंगल प्रतियोगिता में विभिन्न राज्य से आए हुए नामचीन महिला व पुरुष पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाए। दंगल प्रतियोगिता का नेतृत्व कर रहे अशोक यादव उर्फ महंगी पहलवान ने कोच की भूमिका निभाई ।वहीं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में बेतिया के योगेंद्र पहलवान ने राजस्थान के संजय पहलवान को पटकनी दी। वहीं पुरुष महिला दंगल प्रतियोगिता में बक्सर की शिवानी ने छपरा के कृष्णा पहलवान को पटकनी दी। दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी। मौके पर अग्निधर प्रसाद यादव ,राधा मोहन सिंह यादव, कामता प्रसाद यादव, विद्याकांत राय, रविंद्र कुमार उर्फ बाबा यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।