Dalit murder case in Rajasthan Jalore : भारतीय सोशलिस्ट मंच ने परिजनों को 50 लाख रुपए देने की मांग की 

मुरादाबाद। भारतीय सोशलिस्ट मंच ने शनिवार को सुबह जिलाधिकारी माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जिला जालोर राजस्थान में आठ वर्षीय दलित छात्र की पानी का मटका छूने के कारण अध्यापक द्वारा की गई हत्या के विरोध में एक ज्ञापन भेजा गया।

ज्ञापन में मॄतक छात्र के परिवार को पचास-लाख रुपये मुआवजा देने व दलित छात्र के हत्यारे के मुकदमा के विचारण के लिए विशेष न्यायालय का गठन किये जाने  व मॄतक छात्र के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांगों को रखा। इस मौके पर आदित्य कुमार एड०, कल्लू सिंह एड०, शाहिद हुसैन एड०, असलम पंचायती, अब्दुल रहमान एड०, ओ०पी० सागर, राम अवतार, नासिर हुसैन एड०, अभिनव, इंजीनियर राशिद हुसैन, डिम्पल सागर, महबूब अली एड०, नीरज त्यागी आदि मौजूद रहे |

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *