Site icon The News15

UP Police की दादागिरी, माइक पर ही मांग ली रिश्वत देखिए फिर क्या हुआ | The news 15

UP Police

इन दिनों UP Police का रिश्वत मांगने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक सब इंस्पेक्टर ने पुलिस की घूसखोरी पर अनोखा बयान दिया है. बीघापुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं- ‘पुलिस से अच्छा कोई विभाग नहीं है, आज भी अगर सबसे ईमानदार कोई है तो वो पुलिस है, अगर पुलिस ने आपसे पैसे ले लिए और कहे रही हैं कि काम करेंगे तो करेंगे और कोई भी विभाग चले जाओ पैसा ले लेगा तो रुला देगा.’ सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने यह बयान पुलिसिंग की पाठशाला में दिया. बीघापुर के एक स्कूल में ‘पुलिसिंग की पाठशाल’ लगाते हुए सब इंस्पेक्टर उमेश त्रिपाठी ने कहा, ‘आप यही देखिए मास्टर साहब लोग हैं, अपने घर में रहते हैं, पढ़ाते हैं, 6 महीना छुट्टी में कट जाती है

Exit mobile version