Site icon The News15

Dada Saheb Phalke Award 2023: द कश्मिर फाइलस, RRR, आलिया भट्ट, जानिए, किस-किस कैटेगिरी में कौन रहा विजेता?

Dada Saheb Phalke Awards 2023

Dada Saheb Phalke Awards 2023

Dada Saheb Phalke Award 2023: सिनेमा जगत के कलाकारों को सम्मानित करने के लिए, 20 फरवरी को मुंबई में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया । अवार्ड फंक्शन में पिछले साल की एक से बढ़कर एक performances के लिए दिग्गज सितारों और बहतरीन films को सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड शो कई बार विवादों में रही विवेक अग्रिहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बैस्ट फिल्म के अवॉर्ड से नवाज़ा गया। अवॉर्डस में बॉलिवुड की दिग्गज एक्टरेस रेखा के साथ-साथ टेलेविशन इनडस्ट्री की प्रख्यात अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश तक, कई सितारे शामिल हुए। जहां इन स्टार्स ने अपने टैलेंट के दम पर दादासाहेब फाल्क अवॉर्ड अपने नाम किया।

यहां देखिए पूरी विडियो: https://www.youtube.com/watch?v=yGjdVMxITWE

आइए जानते हैं सबसे पहले दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के बारे में

दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भारतीय फिल्म जगत के पितामह कहे जाने वाले महाराष्ट्र के फिल्म निर्माता, निर्देशक और पट-कथा लेखक धुन्दिराज गोविन्द फाल्के के सम्मान में दिया जाता है । धुन्दिराज गोविन्द फाल्के, दादा साहेब फाल्के के नाम से ज़्यादा लोकप्रिय हैं । उनकी 1913 में बनी फिल्म “राजा हरिश्चन्द्र”, भारत की पहली फीचर फिल्म है | बता दें कि दादा साहब ने कुल 95 फीचर फ़िल्में बनाई थीं जिनमे से कुछ प्रसिद्ध फ़िल्में हैं :- कालिया मर्दन, श्री कृष्ण जन्म , मोहिनी भस्मासुर, लंका दहन, सत्यवान सावित्री इत्यादि |

‘द कश्मीर फाइल्स’ को मिला बैस्ट फिल्म का खिताब

इस साल के दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड में विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को बेस्ट फिल्म की कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन पर अधारित फिल्म है, जिसे देश में बहुत से विवादों का सामना करना पड़ा था । विवादों के बावजूद इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब कमाई की और दर्शकों के मन को मूवी खूब भाई भी ।

इस अवॉर्ड को जीतने की खुशी में विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा कि यह अवॉर्ड आतंकवाद के विक्टिम्स और भारत के सभी लोगों को डेडिकेट करता हूं। बता दें कि अनुपम खेर को इसी फिल्म के लिए मोस्ट वर्सटाइल एक्टर चुना गया।

RRR रही फिल्म ऑफ द ईयर

एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ को पूरे भारत में ही नहीं, बल्कि विश्वभर में प्रशंसा मिली है। जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर ‘आरआरआर’ कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है, जिसमें अब इस फिल्म को ‘फिल्म ऑफ द ईयर’ कैटेगिरी में दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड मिला है।

Alia and Ranbir

रणबीर-आलिया चुने गए बेस्ट एक्टर-एक्ट्रेस

वहीं हाल ही में शादी के बंधन में बंधे रणबीर-आलिया को मिला है बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की कैटेगिरी का अवॉर्ड । आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस और रणबीर कपूर को ब्रह्मास्त्र के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है।

तो आइए अब एक नज़र डालते हैं दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2023 के विनर्स के नाम पर –

1. बेस्ट फिल्म- द कश्मीर फाइल्स

2. बेस्ट डायरेक्टर- आर बाल्की (चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट)

3. बेस्ट एक्टर- रणबीर कपूर (ब्रह्मास्त्र)

4. बेस्ट एक्ट्रेस- आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी)

5. मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)

6. बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल- मनीष पॉल (जुग जुग जियो)

7. फिल्म इंडस्ट्री में योगदान के लिए- रेखा

8. बेस्ट वेब सीरीज- रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस

9. क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर- वरुण धवन फॉर भेड़िया

10. फिल्म ऑफ द ईयर- आरआरआर

11. टेलिविजन सीरीज ऑफ द ईयर- अनुपमा

12. बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलिविजन सीरीज- तेजस्वी प्रकाश (नागिन 6)

13. बेस्ट मेल सिंगर- साचेत टंडन (माया मैनू)

14. बेस्ट फीमेल सिंगर – नीती मोहन (मेरी जान)

15. बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- पीएस विनोद (विक्रम वेधा)

 

Exit mobile version