नशा मुक्त हरियाणा थीम पर 17 अप्रैल को सांय के समय कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का होगा आयोजन, विधायक जगमोहन आनंद होंगे मुख्य अतिथि, यात्रा का करेंगे स्वागत
करनाल, (विसु)। अतिरिक्त उपायुक्त यश जालुका ने साइक्लोथॉन यात्रा के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ जिला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और आवश्यक प्रबंधों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान सभी इवेंट पॉइंटों पर पीने के पानी व रिफ्रेशमेंट की उचित व्यवस्था की जाए। इसके अलावा सभी कार्यक्रम स्थलों की भव्य ढंग से साज-सज्जा की जाए। उन्होंने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा में स्थानीय युवाओं तथा अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं एवं पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायती राज संस्थाओं तथा स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए।
उन्होंने बताया कि हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रमों की श्रृंखला में हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से ‘हम सबका सांझा सपना-नशा मुक्त हो हरियाणा अपना’ टैगलाइन के साथ निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा 17 अप्रैल को प्रात: 8 बजे करनाल जिला के असंध हल्के के गांव कुताना में प्रवेश करेगी। इस मौके पर यात्रा का असंध के विधायक योगेंद्र राणा व ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद यह यात्रा गांव मूनक, गगसीना, स्टौंडी, घोघड़ीपुर से होते हुए 17 अप्रैल को ही सांय के समय करनाल शहर में प्रवेश करेगी और हांसी चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सभागार में नशा मुक्त हरियाणा थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। कार्यक्रम मेंं विधायक जगमोहन आनंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और यात्रा का स्वागत करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि 18 अप्रैल को प्रात: 6 बजे एनडीआरआई चौक से हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण बतौर मुख्य अतिथि ‘एक साइकिल यात्रा-नशा मुक्ति के नाम’ नारे के साथ यात्रा को झंडी दिखाकर यमुनानगर के लिए रवाना करेंगे। इस मौके पर एनडीआरआई चौक पर ही आयुष विभाग की ओर से योगासन का अभ्यास करवाया जाएगा तथा खेल विभाग की ओर से विभिन्न खेल गतिविधियां आयोजित होंगीं। इसके अलावा जिला रेड क्रॉस सोसायटी व स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि साइक्लोथॉन यात्रा एनडीआरआई चौक से शुरू होकर नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव शामगढ़ से गुजरकर सलारू, इंद्री और खानपुर से होते हुए यमुनानगर जिले में प्रवेश करेगी। नीलोखेड़ी हलके में विधायक भगवानदास कबीरपंथी तथा इंद्री हल्के में विधायक रामकुमार कश्यप सहित भारी संख्या में लोगों द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।
इस मौके पर असंध के एसडीएम राहुल व मूनक के बीडीपीओ प्रशांत, घरौंडा के एसडीएम राजेश सोनी व बीडीपीओ अशोक छिकारा, बीडीपीओ चिड़ाव गुरमालक, करनाल के एसडीएम अनुभव मेहता व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी देवेंद्र शर्मा, नगर निगम की कार्यकारी अभियंता मोनिका शर्मा, उप सिविल सर्जन डॉ. नीलम वर्मा, जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सतपाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश कुमार, जिला खेल अधिकारी सुधा भसीन, जिला रेडक्रॉस सचिव कुलबीर मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा भाजपा एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश, मूनक मंडल अध्यक्ष जयभगवान जांगड़ा, पूर्व अध्यक्ष अमित राणा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रणदीप सिंह, कुताना गांव की सरपंच परमजीत कौर सहित अन्य गांवों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Leave a Reply