श्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने खुद को गोली मार ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के रहने वाले 118 बटालियन के जवान देवनाथ यादव ने गांदरबल जिले के गुंड इलाके में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply