लायंस क्लब पांडवेश्वर की प्याऊ में पानी पीने के लिए लोगों की भीड़

0
90

आशीष मिश्रा

पांडवेश्वर। लायंस क्लब पांडवेश्वर की ओर से एन एच 60 पर पांडवेश्वर पुराना स्टेट बैंक के पास लगाया गया, प्याऊ में प्रतिदिन सैकड़ों लोग आकर अपनी प्यास को बुझा रहें है, बंग्ला नववर्ष से आने जाने वालों को मुहँ मीठा कराकर ठंडा जल पिलाने वाला लायंस क्लब पांडवेश्वर के प्याऊ पर दोपहर के समय पानी पीने के लिए कतार लग जाति है ,लायंस क्लब के अध्यक्ष बबलू सिन्हा कहते है की लायंस क्लब सामाजिक सरोकार को निभाने में विश्वास करता है और यह प्याऊ जनता को गर्मी तक प्यास बुझाता रहेगा ,उन्होंने कहा की लायंस क्लब पांडवेश्वर के सभी सदस्य अपना समय निकालकर प्याऊ पर लोगो को पानी पिलाते है और सुबह से संध्या तक दो व्यक्ति को पारश्रमिक देकर सेवा में लगाया गया है, वही लायंस क्लब के द्वारा मुख्य सड़क मार्ग पर प्याऊ खुल जाने से लोगो को भी बहुत राहत मिल रही है शुक्रवार को लायंस क्लब के सदस्यों डॉ जसबीर सिंह,विजय सिंह ,सुजीत मजमुदार ने प्याऊ स्थल पर जाकर मुहँ मीठा कराकर लोगो को जल पिलाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here