-यात्री परेशान
-ट्रेन छूटने से बढ़ी मायूसी
पटना: पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्लेटफॉर्म पर खड़े होने की भी जगह नहीं बची। यात्री कन्फर्म टिकट लेकर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब ट्रेन आई तो पहले से ही ठसाठस भरी हुई थी। कई यात्री ट्रेन में चढ़ ही नहीं सके और उनकी ट्रेन छूट गई।
इनमें कई यात्री ऐसे थे जो नौकरी पर रिपोर्ट करने जा रहे थे, लेकिन टिकट बर्बाद होने के कारण वे मायूस दिखे। यात्रियों का कहना है कि उन्हें किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, जिससे सफर करना मुश्किल हो गया है।
दिल्ली जंक्शन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद बिहार के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, लेकिन भीड़ नियंत्रण को लेकर कोई ठोस व्यवस्था नहीं दिख रही। यात्री अव्यवस्था से जूझ रहे हैं और उन्हें राहत देने के लिए कोई समाधान नहीं निकल पाया है।