The News15

चोरी के पांच मोबाइल साथ अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

राम विलास
राजगीर। चोरी के पांच मोबाइल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी शहर के तुलसीगली निवासी सुरेन्द्र महतो का पुत्र रिषभ कुमार है। डीएसपी प्रदीप कुमार ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि शहर के कालीबाड़ी के रंजीत कुमार की पुत्री अभिला कुमारी द्वारा रेडमी कंपनी के पांच मोबाइल चोरी होने की रिपोर्ट छह जून को राजगीर थाने में दर्ज कराई गयी है। प्राथमिकी के अनुसार पांच जून की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी का मोबाइल रेडमी चोरी किया गया था।

उन्होंने बताया कि कांड की गंभीरता को देखते हुए राजगीर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। छापामारा दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान का सहायता लेते हुए कांड को घटना के दूसरे ही दिन उद्वेदन कर लिया गया है।

इस कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त रिषभ कुमार को चोरी के सभी पांच मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी के अनुसार छापामारी दल में राजगीर थानाध्यक्ष चन्द्रभानु, अपर थानाध्यक्ष रवि कुमार, एसआई सीमा कुमारी, एसआई देवकांत कुमार, पीएसआई सौरभ कुमार, पीएसआई आशीषमणि एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।