The News15

Cricket : विराट के शतक ने दूर कर दिया एशिया कप न मिलने का दर्द

Spread the love

Cricket : विराट कोहली का यह टी 20 इंटरनेशनल का है पहला शतक 

स्नेहा जायसवाल 

एशिया कप 2022 भले ही इंडिया के हाथ से निकल गई लेकिन बीते गुरुवार को अफगानिस्तान और इंडिया के बीच में मुकाबला हुआ था जहां इंडिया ने जीत अपने नाम दर्ज की. इस मैच का सबसे बड़ा रोमांचक पल वो रहा जहां पर विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में शतक जड़ा. और ये उनका टी20 इंटरनेशनल का पहला शतक है. विराट कोहली लंबे समय बाद फॉम में आए थे. जिसे देख इंडियन फैंस खुश तो थे लेकिन एशिया कप हाथ न आने के बाद निराश भी है. आपको बता दें कि विराट 53 गेंद में यहां पहुंचे. उन्होंने 1021 दिन और 83 पारी के बाद ये शतक जड़ा है.. ये ओवरऑल उनका इंटरनेशनल क्रिकेट का 71वां शतक लगाया. आपको बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. तो वही  रोहित शर्मा को इस मैच से आराम दिया गया था. मैच में के एल राहुल और विराट कोहली ओपनिंग करने उतरे. दोनों ने मिलकर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई. भारत ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 212 रन बना लिए थे.

राहुल ने 62 रन बनाए. तो कोहली के इस शतक के बाद कोहली के टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे हो गए हैं. कोहली रोहित शर्मा के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. कोहली ने 61 गेंद पर 122 रन बनाकर नॉट आउट रहे. उन्होंने 12 चौकें और 6 छक्के लगायें. केएल राहुल और विराट कोहली ने पहले 6 ओवर के पावरप्ले में जमकर खूब रन बटोरे. टीम का स्कोर बिना विकेट के 52 रन था. राहुल ने 20 गेंद पर 26 रन और कोहली ने 16 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे थे. टीम ने पहली बार पावरप्ले में कोई विकेट नहीं गंवाया. आपको बता दें कि राहुल इस मैच से पहले तक फॉम में नहीं थे. पहले मैच में वे पाकिस्तान के खिलाफ खाता नहीं खोल सके थे. उसके बाद फिर हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 36 रन, पाकिस्तान के खिलाफ 28 और श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 6 रन ही बना पाए थे. कोहली ने इससे पहले टी20 में 32 अर्धशतक लगाए थे. इससे पहले उन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल में 50 की औसत से 3462 रन बनाए थे. नाबाद 92 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. लेकिन अब वे शतक तक पहुंच चुके हैं. वहीं यह राहुल का 17वां अर्धशतक है. वे 36 गेंद में यहां पहुंचे. 6 चौका और एक छक्का लगाया. लेकिन इंडिया के ये मैच जीतने के बाद भी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं.