आईपीएल की तर्ज पर रानीगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट ‘एमवाईएमपीएल सीजन-4’ का आयोजन 

0
4
Spread the love

रानीगंज: मारवाड़ी युवा मंच रानीगंज शाखा द्वारा एमवाईएमपीएल सीजन-4 का भव्य आयोजन श्री श्री महावीर व्यायाम समिति के मैदान में किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल चार टीमों – श्रीजी, रुद्रा नाइट्स, इंडियन सुपर किंग्स और श्री गोपाल ने हिस्सा लिया।
टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले गए, जो 10 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किए गए। कार्यक्रम का उद्घाटन महाकाय उद्योग के राजकुमार सिंह, हर्षवर्धन खेतान ट्रैफिक प्रभारी अनंता राय और राजेश सिंघानिया द्वारा किया गया।
आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और ऐसी टीम तैयार करना है, जो राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर रानीगंज का नाम रोशन कर सके। टूर्नामेंट ने स्थानीय खेल प्रेमियों के बीच खासा उत्साह पैदा किया और खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का अनूठा अवसर प्रदान किया।
फाइनल मुकाबला इंडियन सुपर किंग्स और श्रीजी के बीच में हुआ जिसमें इंडियन सुपर किंग्स ने 72 रन से जीत हासिल की आयोजन का मुख्य उद्देश्य यही है कि मारवाड़ी युवा मंच ऐसी टीम तैयार की जाए जो स्टेट और नेशनल लेवल पर रानीगंज का नाम रोशन करें।
इंडियन सुपर किंग्स ( सुमित पातेसरिया) और श्रीजी (आकाश बगड़िया) के बीच में फाइनल हुआ जिसमें इंडियन सुपर किंग्स,10 ओवर में 142 बनाया पर श्रीजी की टीम केवल 71 रन बनाकर पवेलियन की ओर लौट गई।
इस मौके पर मारवाड़ी युवा माचरनी और शाखा की अध्यक्ष प्रतीक मोर,श्याम जलान,राजेश जिंदल,आशीष भुवालका,मनोज सराफ ओर भी समेत सदस्य गण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here