प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर रचा इतिहास

0
59
Spread the love

लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र दामोदरदास मोदी

न्यूज़ 15 ब्यूरो

नयी दिल्ली । नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर आज इतिहास रच दिया। वो जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।
राष्ट्रपति भवन में भव्य समारोह में विशेष अतिथियों के सामने नरेंद्र मोदी ने पद और गोपनीयती की शपथ ली। पीएम मोदी ने आज शपथ ग्रहण कर पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की बराबरी कर ली, जो लगातार तीन बार देश के प्रधानमंत्री रह चुके हैं. पीएम मोदी के बाद अन्य मंत्री शपथ ली।
प्रधानमंत्री मोदी की नई टीम में 30 कैबिनेट मंत्री, 5 स्वतंत्र प्रभावाले राज्य मंत्री और 36 राज्य मंत्री शामिल हैं.
मंत्रिमंडल में भारत के 24 राज्यों के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व दिया गया है।

सभी सामाजिक समूहों का नेतृत्व का 27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी, 5 अल्पसंख्यक भी ध्यान रखा गया है । जिसमें मंत्रालयों का नेतृत्व करने वाले रिकॉर्ड 18 वरिष्ठ मंत्री भी शामिल हैं।
11 एनडीए सहयोगी दलों से मंत्री भी शामिल हैं।
43 मंत्री संसद में 3 या उससे अधिक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं, 39 पहले भी भारत सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
कई पूर्व मुख्यमंत्री, 34 राज्य विधानसभाओं में सेवा दे चुके हैं, 23 राज्यों में मंत्री के रूप में काम कर चुके हैं।

मोदी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने वालों मे अमित शाह,सी आर पाटिल, मनसुख मांडविया,जेपी नड्डा, अजय टम्टा ,रवणीत बिट्टू,नितिन गड़करी,
रक्षा खड़से,प्रताप राव जाधव,पीयूष गोयल,
मुरलीधर मोहोल, रामदास आठवले,
शिवराज सिंह चौहान,
ज्योतिरादित्य सिंधिया,
सावित्री ठाकुर,
वीरेंद्र खटीक,
दुर्गादास उईके,
तोखन साहू,
गजेंद्र शेखावत,
भगीरथ चौधरी,
अर्जुन राम मेघवाल,
अश्विन वैष्णव,
भूपेन्द्र यादव,
जीतन राम माँझी,
रामनाथ ठाकुर,
नित्यानन्द राय,
गिरिराज सिंह,
चिराग़ पासवान,
सतीश दूबे,
राजीव रंजन उर्फ लल्लन सिंह,अन्नपूर्णा देवी,
चंद्र प्रकाश,राजनाथ सिंह, जितिन प्रसाद,
पंकज चौधरी,अनुप्रिय पटेल,जयंत चौधरी ,
बीएल वर्मा ,एसपीएस बघेल,कीर्तिवर्धन सिंह,
संजय बंडी ,जी कृष्णा रेड्डी ,कृष्णपाल गुर्जर,
राव इंद्रजीत सिंह,
मनोहर लाल खट्टर,
किरण रिज़िजू ,
सर्वानंद सोनोसाल,
शान्तनु ठाकुर,
हर्ष मल्होत्रा,
शोभा करंदलाजे,
एचडी कुमारस्वामी,
प्रह्लाद जोशी, सुरेश गोपी , निर्मला सीतारामन ,श्रीपद नायक , राम मोहन नायडू किंजरापु ,
चंद्रशेखर पेम्मासानी ,
मुरलीधर मोहल ,
कृष्णपाल गुर्जर ,
एस जयशंकर ,
प्रल्हाद जोशी ,
एच डी कुमारस्वामी,
जितेंद्र सिंह ,किरेन रिजुजु , शांतनु ठाकुर ,
अश्विनी वैष्णव ,
हरदीप सिंह पुरी,
सर्वानंद सोनोवाल के नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here