The News15

माकपा प्रत्याशी जहांनारा खान के नेतृत्व में माकपा कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला

Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज । आसनसोल लोकसभा सीट के माकपा प्रत्याशी जहांनारा खान के नेतृत्व में माकपा कर्मियों ने रानीगंज के रेलवे मैदान से एक विशाल जुलूस निकाला।जुलूस रानीगंज रेलवे मैदान से निकलकर एनएसबी रोड होते हुए राजबाड़ी मैदान में जाकर समाप्त हुई। जुलूस में माकपा के पूर्व सांसद वंश गोपाल चौधरी सहित रानीगंज के सभी भाजपा नेता मौजूद थे। इस दौरान जहांनारा खान ने संवाददाताओं से रूबरू होते हुए कहा कि आज माकापा द्वारा यहां से तृणमूल एवं भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए एक विशाल जुलूस निकाली है। तृणमूल का आरोप की सीपीएम भाजपा से मिली हुई है इस प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि कौन किस से मिला हुआ है यह सब कोई जानता है। भाजपा के स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे उस समय ममता बनर्जी भाजपा सरकार में रेल मंत्री थी। अटल बिहारी उन्हें अपने घर पर बुलाकर खाना खिलाते थे। भाजपा तृणमूल पहले भी एक थे अभी भी पर्दे के पीछे एक हैं। उन्होंने तृणमूल पर हमला करते हुए कहा कि कौन चोरी कर रहा है सबको दिख रहा है इस बार पश्चिम बंगाल की जनता चोरों को यहां से खदेड़ देगी। एक तरफ केंद्र में मोदी सरकार देश को लूट रही है वहीं दूसरी तरफ तृणमूल राज्य में लूट रही है। इस बार जनता पश्चिम बंगाल में सीपीएम को फिर से सत्ता में ले आएगी वहीं लोकसभा के चुनाव में कम को भारी बढ़त मिलेगी।