The News15

माकपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर झंडारोहण कर झंडे को दी सलामी 

Spread the love

द न्यूज 15 
नोएडा । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी का 23 वां त्रिवार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन कन्नूर केरल में शुरू हुआ। पार्टी के सम्मेलन के उद्घाटन के अवसर पर पूरे देश में सीपीआईएम पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण कर झंडे को सलामी दी गई। कार्यक्रम के तहत ही सीपीआईएम नोएडा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडारोहण कर झंडे को सलामी दी और सम्मेलन को सफल बनाने की कामना व्यक्त किया। इस अवसर पर सीपीआई(एम) नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि माकपा के राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों, बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी आदि मुद्दों पर विचार-विमर्श कर आगामी संघर्षों की दिशा तय की जाएगी और नए पार्टी नेतृत्व का चुनाव किया जाएगा।