नई दिल्ली, आज बदरपुर विधानसभा के मीठापुर गांव, एकता विहार, जैतपुर, साई नगर, लखपत कॉलोनी, गगन विहार आदि में बदरपुर विधानसभा सीट से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के प्रत्याशी कामरेड जगदीश चंद्र शर्मा ने पार्टी नेता कामरेड आशा शर्मा, कविता शर्मा, पीवी अनियन, सुब़ीर बनर्जी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, सोनिया वर्मा, रामसागर, मलखान सैफी, अशोक, आनंद आदि पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ क्षेत्र के लोगों से जनसंपर्क कर पार्टी व अपनी योजनाओं को साझा किया और कहा कि हमारी पार्टी गरीब मजदूर और किसानों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और हमेशा मेहनतकशों, युवाओं, महिलाओं और आम जनता के अधिकारों के लिए व क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करती आ रही है और जीतने के बाद क्षेत्र का समुचित विकास सुनिश्चित किया जाएगा।
जनसंपर्क के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सीपीएम नेता आशा शर्मा ने बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दल बदलू व अवसरवादी राजनीति करने वालों को चुनाव में हराकर माकपा प्रत्याशी जगदीश चंद्र को भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया। वहीं माकपा नेता कविता शर्मा ने क्षेत्र में डिग्री कॉलेज, अस्पताल के निर्माण और क्षेत्र को ओजोन से मुक्ति दिलाकर क्षेत्र के लोगों को नागरिक जन सुविधा उपलब्ध कराए जाने का वादा किया।
माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में बदरपुर और करावल नगर क्षेत्र से दो प्रत्याशी चुनाव में उतारे हैं जो मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन पार्टी प्रत्याशियों को मिल रहा है।