The News15

CPI(M) protest on Inflation : रोजी रोटी के संकट को लेकर माकपा किया प्रदर्शन 

CPI(M) Protest

Spread the love

CPI(M) protest on Inflation : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा 

CPI(M) protest on Inflation : बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, मजदूर विरोधी लेबर कोड़, युवा विरोधी अग्निपथ योजना के विरोध में तथा आम जनता के ज्वलंत मुद्दों को लेकर माकपा ने Protest किया। CPI(M) protest on Inflation के तहत विभिन्न मुद्दों को लेकर भंगेल फेस-2 कन्या इंटर कॉलेज पर माकपा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर सी.ओ.  सुदीप कुमार उपाध्याय ने आकर लिया।

इस अवसर उन्होंने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को केंद्र व प्रदेश सरकार को भेज दिया जाएगा, जिला स्तर की जो भी मांगे हैं, उनका समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा। memorandum submitted किया गया।

CPI(M) Protest, Pointed out Problems
CPI(M) Protest

Also Read : देश राम भरोसे और राज्य रावण भरोसे?

Pointed out Problems : कार्यक्रम की जानकारी देते हुए माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि उनकी पार्टी ने जनता के ज्वलंत मुद्दों पर पूरे जून महा अभियान चलाया, जिसमें जनसंपर्क, पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा, जगह-जगह प्रदर्शन आयोजित किए गए

आज पार्टी का जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने का कार्यक्रम  था, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर कार्यक्रम में बदलाव कर भंगेल फेज- 2, कन्या इंटर कॉलेज पर हमारे कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को ज्ञापन memorandum submitted दिया।

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

शर्मा ने बताया हमें उम्मीद है कि हमारी समस्याओं/ मांगों पर शासन प्रशासन उचित कार्रवाई करेंगे। यदि ज्ञापन में दी गई मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हमारी पार्टी बड़ा आंदोलन करने को विवश होगी। CPI(M) protest on Inflation में Citu नेता राम सागर, जनवादी महिला समिति के नेता रेखा चौहान, माकपा कार्यकर्ता राजकरण सिंह, रामस्वारथ, गुड़िया देवी आदि उपस्थित रहे।