Site icon

बढ़ती महंगाई के विरोध में माकपा का प्रदर्शन 

द न्यूज 15 
नोएडा। लगातार बेतहाशा बढ़ती महंगाई के विरोध में शनिवार को भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने सेक्टर- 8 स्थित बांस बल्ली मार्केट पर विरोध प्रदर्शन कर महंगाई रोक लगाने की मांग की। इस अवसर पर माकपा नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में महंगाई चरम पर है। लोग तरह तरह की परेशानियों से जूझ रहे हैं और भाजपा सरकारों को हिन्दू मुस्लिम के नाम पर माहौल ख़राब करने से फुर्सत नहीं है। उन्होंने कहा कि लोगों को भावनात्मक मुद्दे नहीं बल्कि रोजी और रोटी चाहिए।
 विरोध प्रदर्शन में सीपीआई एम जिला सचिव मदन प़साद, सीटू  जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर,जनवादी महिला समिति के नेता आशा यादव, चंदा बेगम, माकपा नेता भीखू प़साद, हरकिशन सिंह, विजय गुप्ता आदि मौजूद थे।
Exit mobile version