नोएडा। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी गौतम बुध नगर कमेटी ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के हमले में मृतक लोगों की स्मृति में आज सेक्टर- 8, नोएडा पर शोकसभा कर 28 पर्यटकों/ लोगों की बब्बर हत्या की कड़ी निंदा किया। सीपीआई(एम) ने हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हमले में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया।
माकपा जिला सचिव रामसागर ने कहा कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को यथाशीघ्र पकड़ा जाना चाहिए।
माकपा जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों पहलगाम में जो सांप्रदायिक हत्या की गई है वह एकदम धर्म विरोधी और अमानवीय घटनाएं हैं, उक्त का किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता। वह दुर्दांत घटना थी उसका धर्म से कुछ लेना देना नहीं था बल्कि वह धर्म विरोधी, सांप्रदायिक, आतंकवादी और नफरत को बढ़ाने वाली घटनाएं हैं। इन घटनाओं को भविष्य में रोकने के लिए यह जरूरी है कि इन दुर्दांत आतंकवादियों के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए, मृतकों को बीस बीस लाख रुपए दिए जाएं और उनके घर वालों को सरकारी नौकरी दी जाए और पूरी दुनिया के अंदर भारत सरकार और विपक्षी दल मिलकर एक सूत्रीय प्रोग्राम बनाएं और इन आतंकवादी और सांप्रदायिक ताकतों का पूरे दुनिया के लेवल पर जाकर विरोध करें, इनका भंडाफोड़ करें और भारत की जनता आतंकवादियों की नफरत फैलाने की मुहिम का हिस्सा ना बने, इनसे सावधान रहे और आपस में आपसी भाईचारा और सांप्रदायिक सद्भाव बनाकर रखने की सभी से अपील किया।