The News15

भाकपा-माले का अनिश्चितकालीन धरना जारी

Spread the love

पूसा (समस्तीपुर):पूसा प्रखंड के गरीबों को 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र निर्गत करने, भूमिहीन परिवारों को 5 डिसमिल आवासीय जमीन देने और पूर्व में जमा किए गए आय प्रमाण पत्र के आवेदनों की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाकपा-माले कार्यकर्ताओं का “घेरा डालो-डेरा डालो” आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा।

अंचल कार्यालय के समक्ष आयोजित इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की। सभा को संबोधित करते हुए अमित कुमार ने कहा कि बिहार में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, 95 लाख परिवार महागरीब हैं, जिनकी मासिक आमदनी 6,000 रुपये से भी कम है। बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री ने 95 लाख गरीब परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा की है, जिसके लिए 72 हजार रुपये से कम का आय प्रमाण पत्र आवश्यक है। लेकिन प्रखंड प्रशासन यह प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा, जिससे महागरीब परिवार आवेदन से वंचित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हम इसे जुमला नहीं बनने देंगे। जब तक गरीबों को उनका अधिकार नहीं मिलता, तब तक घेरा डालो-डेरा डालो आंदोलन जारी रहेगा।”

धरने में सैकड़ों लोग शामिल थे, जिनमें जिला कमिटी सदस्य महेश कुमार, रौशन कुमार, प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह, दिनेश राय, शिवमाला देवी, मजनू पासवान, गौरी पासवान, विकास पासवान, गीता देवी, सरिता देवी, रेखा देवी, मनोकामना देवी, और अन्य ग्रामीण शामिल थे।