भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे की दिल्ली में समन्वयक ताशी दीकी से सौजन्य मुलाकात

0
4
Spread the love

तिब्बती झंड़े कों खादी में बनाने का दिया सुझाव

रीवा 4 दिसम्बर। भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय खरे ने दिल्ली प्रवास के दौरान शुक्रवार 28 नवंबर को भारत तिब्बत समन्वय केंद्र के कार्यालय लाजपत नगर में समन्वयक ताशी दीकी एवं उनके सहयोगियों कार्यक्रम अधिकारी नवांग छोडेंन, संसदीय समन्वयक फुंसोक ग्यासो, लेखपाल मिग्मार चमचों , जयोन्ती एवं आमिर प्रधान से सौजन्य मुलाकात की । उनके साथ शेषमणि शुक्ला रीवा भी थे। तिब्बती परंपरा अनुसार उनका स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान तिब्बती आध्यात्मिक नेता परम पावन दलाई लामा जी का मढ़ा हुआ चित्र श्री खरे को भेंट किया गया।

भारत तिब्बत मैत्री संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री खरे ने मध्य पश्चिम क्षेत्र के राज्यों मध्य प्रदेश राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र गोवा और छत्तीसगढ़ की संगठनात्मक गतिविधियों के बारे में समन्वयक ताशी दीकी से चर्चा की। अगस्त 2024 में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में संपन्न हुई मध्य पश्चिम क्षेत्र की बैठक के बारे में चर्चा करते हुए मध्य पश्चिम क्षेत्र के राज्यों के बारे में भी जानकारी दी। श्री खरे ने समन्वयक ताशी दीकी को सुझाव दिया कि जिस तरह भारत का राष्ट्रीय ध्वज खादी का है इसी तरह से तिब्बत का राष्ट्रीय ध्वज भी खादी से बनाया जाए। खादी सिर्फ स्वदेशी आंदोलन ही नहीं , आजादी के आंदोलन का भी मंत्र है। श्री खरे ने बताया कि भारत तिब्बत समन्वय केंद्र में उन्होंने काफी अपनापन महसूस किया जिसके लिए समन्वयक ताशी दीकी और उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया । उन्होंने समन्वयक ताशी दीकी को भारत तिब्बत मैत्री संघ के रीवा कार्यक्रम के संबंध में आमंत्रित किया है जिसे उनके द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here