The News15

पटना ज़ू में बांस से बन रही देश की पहली नेचर लाइब्रेरी

Spread the love

अभिजीत पाण्डेय

पटना। बिहार की राजधानी पटना में नेचर लाइब्रेरी का निर्माण किया जा रहा है। इस खास तरह की लाइब्रेरी को बनाने के लिए पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। ये लाइब्रेरी पूरी तरह से असम के खास बैम्बू से बन रही है। जिसको बनाने में लगभग 8 लाख रुपए की लागत आ रही है। इसका उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार इसी महीने करेंगे।

बिहार की राजधानी पटना में देश की पहली नेचर लाइब्रेरी का निर्माण हो रहा है। और यह लाइब्रेरी पटना ज़ूमें अब लगभग तैयार हो चुकी है। यह लाइब्रेरी एनेक्सी के पास में बनी नर्सरी के बगल में बन रही है। नेचर लाइब्रेरी कई मायने में बेहद खास है। यह लाइब्रेरी वन्य जीव प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण आकर्षण बनेगा।

पटना ज़ू के डायरेक्टर सत्यजीत कुमार ने बताया कि इस लाइब्रेरी को तैयार करवाने में लगभग 8 लाख की लागत आ रही है। नेचर लाइब्रेरी पूरी तरह से असम के बैम्बू से तैयार करवाई जा रही है। लाइब्रेरी में डिस्प्ले लगाए जाएंगे और डिस्प्ले पर देश के तमाम जू के बारे में जानकारी उपलब्ध होंगे।
इसके आलावा इस लाइब्रेरी में जंगल, पटना जू, और पर्यावरण से संबंधित किताबें होंगी। छात्रों के लिए यहां पर विभिन्न तरह की कार्यक्रम आयोजित की जाएगी और तरह-तरह के पौधे भी उपलब्ध रहेंगे। पटना जू के डायरेक्टर ने यह भी बताया की इस लाइब्रेरी के माध्यम से हम लोगों को पर्यावरण और जंगली जीवन के प्रति जागरूक करना चाहते हैं।

लाइब्रेरी में विभिन्न प्रकार की जानकारी का संग्रह होगा, जिसमें जीव-जंतुओं, पेड़-पौधों और पर्यावरण से संबंधित महत्वपूर्ण पुस्तकों का समावेश होगा। बैठने के लिए असम के केन बैम्बू से डिजाइनर टेबल कुर्सी बनाई गई है।

असम के केन बैम्बू से इस लाइब्रेरी को तैयार किया जा रहा है, जो इसे एक अनूठा और पर्यावरण-संगत स्वरूप प्रदान करता है। बिहार के दूसरे प्रदेशों में काम करने वाला कारीगरों द्वारा यह तैयार किया जा रहा है। डेढ़ महीने में इसे तैयार किया गया है।