“गिनती की बात”

जो गिने गए, वे कुछ थे,
जो न गिने गए, वे सब थे।
गिनती से बाहर जो छूट गए,
उनका दर्द, उनकी भूख अब तक जीवित है।

कहते हो — “जाति मत देखो”,
पर पद, परंपरा, पंचायत में
हर पग पर जाति ही तो देखी जाती है।
कहते हो — “जातिविहीन समाज बनाना है”,
मगर गुप्त सूचियों में, कुर्सियों की ऊँचाई में,
नाम, उपनाम, वंश, सब बचे रह जाते हैं।

गिनती कोई अपमान नहीं,
यह तो बस वह शीशा है,
जिसमें समाज अपना चेहरा देख सके।
कितने वंचित हैं, कितने बहिष्कृत,
कितने अब भी स्कूल की देहरी तक नहीं पहुँचे —
यह जानना शर्म की बात नहीं,
यह जानना जिम्मेदारी है।

गिनती से पहले जो अदृश्य थे,
गिनती के बाद वे नागरिक होंगे।
आँकड़ों में ही तो बसती है उम्मीद,
तथ्य ही तो तोड़ते हैं भ्रम की ज़ंजीरें।
अगर आरक्षण जाति पर आधारित है,
तो आँकड़े क्यों नहीं?
अगर शासन जातीय समीकरणों से चलता है,
तो गिनती से परहेज़ कैसा?

डर किस बात का है, साहिब?
कि कहीं सच न सामने आ जाए?
कि कहीं बहुसंख्य समाज अपनी हिस्सेदारी माँग न ले?
कि जिन्हें अधिक मिला, उन्हें थोड़ी जगह समेटनी पड़े?

यह गिनती कोई विभाजन नहीं लाएगी,
यह तो वह आईना होगी
जो सत्ता के गलियारों को स्पष्ट दिखा देगी —
कि जिन्हें तुम ‘बहुजन’ कहते हो,
वे अब बहुशब्द नहीं,
बहुबल भी हैं।

गिन लो हमें,
हमारी संख्या को मत डराओ,
हम कोई परछाईं नहीं,
हम इस लोकतंत्र की असली रौशनी हैं।
हम वह पंक्ति हैं
जिसे सदियों से पीछे रोका गया —
अब हम आगे बढ़ना चाहते हैं,
बस एक बार हमें भी
पूरा गिन लिया जाए।

प्रियंका सौरभ

  • Related Posts

    “हमारी मेहनत, हमारा हक़”

    पसीने की चादर ओढ़े जो, वो सूरज से पहले जागे हैं। ईंटों में बाँध के सपने, शहरों के कंधे भागे हैं। न पर्ची, न पहचान कोई, न तनख्वाह का भरोसा…

    “घाटी के आँसू”

    घाटी जहाँ फूल खिलते थे, अब वहाँ सिसकती शाम, वेदना की राख पर टिकी, इंसानियत की थाम। कहाँ गया वह शांति-सूर्य, जो पूरब से उठता था? आज वहाँ बस मौन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का​ किया भंडाफोड़

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 3 views
    दिल्ली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का​ किया भंडाफोड़

    बांग्लादेश भी बन रहा चुनौती,  पूर्व आर्मी अफसर ने कहा, तो कब्जा लो नॉर्थ-ईस्ट 

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 3 views
    बांग्लादेश भी बन रहा चुनौती,  पूर्व आर्मी अफसर ने कहा, तो कब्जा लो नॉर्थ-ईस्ट 

    पटियाला में त्रिभाषी कवि-सम्मेलन

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 4 views
    पटियाला में त्रिभाषी कवि-सम्मेलन

    बच्चे की मेहनत जोगी समाज के लिए ऐताहासिक पल : रविन्द्र प्रधान जोगी

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 5 views
    बच्चे की मेहनत जोगी समाज के लिए ऐताहासिक पल : रविन्द्र प्रधान जोगी

    पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद जातिवादी पार्टियों में बौखलाहट : मंगल पांडेय

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 3 views
    पीएम मोदी के मास्टर स्ट्रोक के बाद जातिवादी पार्टियों में बौखलाहट : मंगल पांडेय

    साप्ताहिक बाजार प्रदर्शनी मैदान पर ही लगेगा, रामलीला मैदान व काजीपाड़ा में बाजार लगाए जाने के प्रार्थना पत्रों को किया गया निरस्त

    • By TN15
    • May 2, 2025
    • 4 views
    साप्ताहिक बाजार प्रदर्शनी मैदान पर ही लगेगा, रामलीला मैदान व काजीपाड़ा में बाजार लगाए जाने के प्रार्थना पत्रों को किया गया निरस्त