The News15

नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग कैंसिल, शिक्षा विभाग ने तीज पर्व को देखते हुए बदली तारीख

Spread the love

 पटना। बिहार में नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग अब 13 सितंबर को होगी। पहले यह 6 सितंबर को होनी थी। लेकिन तीज त्यौहार के कारण शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तारीख बदल दी है। शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिए हैं। ध्यान रहे कि बिहार में नियोजित शिक्षक जिन्होंने सक्षमता परीक्षा को पास कर लिया है। उनकी काउंसलिंग लगातार चल रही है। नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद अब पूरी तरह राज्यकर्मी हो जाएंगे। हालांकि, लाखों शिक्षकों ने इस परीक्षा को देना जरूरी नहीं समझा है।
शिक्षा विभाग के अनुसार, काउंसलिंग की निगरानी मुख्यालय स्तर पर हो रही है। काउंसलिंग में ज्यादातर महिला शिक्षक शामिल होंगी। इसलिए तीज के कारण काउंसलिंग की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। चूंकि काउंसलिंग में महिला शिक्षकों की संख्या काफी है, जिसकी वजह से काउंसिलिंग की तिथि में परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है। विभाग के मुताबिक ज्यादा महिलाओं ने सक्षमता परीक्षा पास किया है। इस दौरान उनका एक पर्व तीज आ रहा है। जिसकी वजह से उन्हें परेशानी होगी। इस बात को ध्यान में रखकर ये फैसला लिया गया है।
नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग 13 सितंबर तक चलेगी। सक्षमता परीक्षा पास करने वाले करीब 1 लाख 87 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग हो रही है। इनमें से अभी भी लगभग 42 हजार शिक्षकों की काउंसलिंग बाकी है। ध्यान रहे कि बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी की दर्जा देने की लगातार मांग को देखते हुए बिहार सरकार ने एक छोटी सी परीक्षा लेकर उन्हें राज्यकर्मी का दर्जा देने का वादा किया था। इस बीच कई शिक्षकों ने इस परीक्षा का विरोध किया था। वे आज भी परीक्षा देने के लिए राजी नहीं हैं। कई शिक्षकों ने परीक्षा दी है। जिसकी काउंसलिंग की जा रही है।