The News15

Coronavirus: चीन की मशहूर सिंगर BF.7 वैरिएंट से संक्रमित दोस्त को गले लगाकर, जानबूझकर हुई कोरोना पॉजिटिव

Jane Zhang

चीन में Coronavirus से हालात दीन प्रतिदिन बदत्तर होते जा रहे हैं, एसे में एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है । तो बात है, चीन की मशहूर सिंगर की, जो जानबूझकर हुई कोरोना संक्रमित । दरअसल, बात है चीन की सिंगर जेन झांग (Jane Zhang) की, जिन्होंने खुद को कोरोना पॉजिटिव कर लिया है । तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला ।

चीन में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, हालात इतने बद्त्तर हैं कि एसा दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में 21 लाख लोगों की मौतें होंगी। एसे वक्त में चीन की मशहूर सिंगर जेन झांग ने जानबूझकर खुद को कोरोना पॉजिटिव कर लिया है । और तो और इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी।

कौन है जेन झांग (Jane Zhang)

जेन झांग एक चीनी सिंगर, सौंगराईटर और सॉंग प्रड्यूसर हैं । जेन अपनी, signature whistle के लिए मशहूर हैं । जहॉं लाखों लोगों को अपना कला से दीवाना बनाया, वहीं खुद को जानबूझकर कोरोना संक्रमित कर, उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा ।

क्या है मामला

चीनी सोशल मीडिया प्लैटफोर्म Weibo पर सिंगर जेन झांग ने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। अन्होंने बताया कि वो जानभूझकर कोविड पॉजिटिव हुई है। दरसल वो एक दिन अपने दोस्त के घर गईं थी, जहां उनका एक कोविड पॉजिटिव दोस्त था, दोस्त के साथ उन्होंने काफी समय बिताया, उसे गले भी लगाया था। जिसके अगले दिन ही जेन झांग के गले में खराश शुरू हुई और फिर उन्हें बुखार हो गया। तबीयत खराब होने के बाद जब अनहोने टेस्ट करवाया तो पता चला कि वो कोविड पॉजिटिव हो गई हैं।

आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?

मशहूर गायिका जेन झांग ने ये कदम जांभूझकर इसीलिये उठा, ताकी न्यू ईयर की शाम जो उनका म्यूजिक प्रोग्राम है वो सही से हो जाए। वो अपने आप को नए साल से पहले कोविड पॉजिटिव इस लिए कर रही थी, ताकि नए साल के वक्त उनको कोविड ना हो। इसलिए उन्होंने खुद को पहले ही कोविड से संक्रामित कर लिया। झांग की इस बात से लोग बहुत ज्यादा भड़क गए, उन्हें लोग ट्रोल भी करने लगे। लोगों का गुस्सा देख, ट्रोल होने के बाद झांग ने माफ़ी मांगी और साथ ही अपनी पोस्ट को डिलीट भी किया ।

चीन में ऑमिक्रॉन के BF.7 वैरियंट से मचा है हाहाकार

चीन में कोरोना का ऐसा हाहाकार मचा है कि, बताया जा रहा है कि चीन में अगले कुछ माहिनों में 80 करोड़ लोग हो सकते हैं कोरोना संक्रमित। लंदन की ग्लोबल हेल्थ इंटेलिजेंस कंपनी एयरफिनिटी ने कहा है कि जीरो पॉलिसी खत्म होने के बाद चीन में 21 लाख मौतें हो सकती है। एयरफिनिटी के मुताबिक टीकाकरण और एंटीबॉडीज की कमी के कारण चीन में ऐसा हाल बना। हाल ये हैं कि चीन में सामूहिक अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। केवल चीन ही नहीं, बल्की इतनी तेज़ी से फैलने वाले ओमिक्रॉन के BF.7 वैरियंट की वजह से जापान, दक्षिण कोरिया और फ्रांस में भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। एसी और खबरों से जुड़े रहने के लिए आप बने रहीए The News 15 के साथ ।

 

राशि दुबे

Exit mobile version