The News15

देश की राजधानी में कोरोना का कहर, बोले सिसोदिया-विकट परिस्थिति के लिए तैयार रहें दिल्ली के लोग 

राजधानी में कोरोना का कहर
Spread the love
द न्यूज 15 
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए दिल्ली सरकार ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे कम से कम बाहर निकलें और अपने स्वास्थ्य के प्रति एहतियात बरतें। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि, “लोगों को विकट परिस्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। हालात बिगड़ने पर यह बढ़ भी सकता है। इमर्जेंसी सेवाओं के लिए डीएम ऑफिस से कर्फ्यू पास जारी किए जा सकेंगे। फिर भी कोशिश करें कि सतर्कता बरतें ताकि वायरस का संक्रमण ही न होने पाए।”
भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 2,135 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 828 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए हैं। ये मामले 24 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 653 मामले सामने आए, इसके बाद दिल्ली में 464, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 154 और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अपडेटेड आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 58,097 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,50,18,358 हो गई है। करीब 199 दिन बाद इतने अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं।
सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 350 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से 124 मरीजों को ऑक्सीजन की मदद दी गई ।जबकि कम से कम सात मरीज वेंटिलेटर पर हैं। दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने कहा अभी तक रैंडम चेकिंग हो रही थी, अब तो हॉस्पिटल के सैंपल्स जा रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जितना भी फैल रहा है, वह ओमीक्रोन ही है। कहा कि फुल वीकेंड कर्फ्यू लागू है। इस दौरान एसेंसियल सर्विसेज जारी रहेंगी।