CORONA UPDATE- कोरोना जैसी कोई चीज नहीं, ये क्या बोल गया ये शक़्स
Priyanka Roy
Spread the love
CORONA UPDATE: जहां एक ओर चीन मे कोरोना (Corona) से इस वक्त हाहाकार मचा हुआ है तो वही दूसरी और भारत के लोग बैखोफ होकर घुम रहे है। हालांकि इस विषय पर अभी तक कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की गई है। लेकिन दिल्ली सरकार को ये डर है कि भारत में कोरोना कभी-भी दस्तक दे सकता है। इसलिएं लोंगो को अपनी एडवांस मे सेफटी लेकर चलना चाहिएं। चीन में कहर बरपा रहे कोविड वेरिएंट BF.7 को लेकर चिंता के बीच दिल्ली में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 10 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि एक व्यक्ति की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।
दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट इस समय 0.41% है. गौरतलब है कि बुधवार को कोरोना के 5 नए मामले रिपोर्ट हुए थे। जहां एक तरफ सरकार कोरोना से निपटने को लेकर बैंठके कर रही है तो वही दूसरी तरफ कुछ लोंगो कग ये भी कहना है कि ”कोरोना जैसीं कोई चीज ही नही होती।” सरकार रोजगर,शिक्षा जैसे मुद्दो से बचने के लिए इस तरह का प्रोपगेंडा फैलाती है। उनका ये भी कहना था कि गरीब लोंगो को कोरोना क्यों नहीं होता। तो वहीं कुछ वर्ग विशेष का ये भी कहना था कि लोंगो को अभी से अपनी सेफटी लेकर चलना चाहिए, और कोरोना गाइडलाइन्स (guidelines) का पालन जरूर करना चाहिए। बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना को गंभीरता से लेते हुएं एक अहम बैठक की। बैठक में अरविंद केजरीवाल ने कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ने के लिए सरकार की तैयारियों पर बात की। पिछली बार ये दिक्कत आई थी कि कोई राज्य ऑक्सीजन लाने बोलता था लेकिन हमारे पास ऑक्सीजन लाने का टैंकर नहीं था. पर हमारी सरकार ने बीते साल भर में 15 टैंकरों की व्यवस्था की है, इनसे आज हम किसी भी राज्य से ऑक्सीजन ला सकते हैं।भारत मे कोविड वेरिएंट BF.7 का अभी तक कोई मामला नहीं दर्ज किया गया है। लेकिन फिर भी अपनी सेफ्टी अपने हाथों मे है इसलिए मास्क जरूर लगाये।
To provide the best experiences, we use technologies like cookies to store and/or access device information. Consenting to these technologies will allow us to process data such as browsing behavior or unique IDs on this site. Not consenting or withdrawing consent, may adversely affect certain features and functions.