दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए Omicron वैरिएंट को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आई है जो थोड़ी राहत देना वाली है. दक्षिण अफ्रीकी डॉक्टर का कहना है कि Omicron वैरिएंट से संक्रमित मरीज में बहुत हल्के लक्षण होते हैं और घर पर रहकर इसका इलाज हो सकता है.
Corona update: नया Omicron वैरिएंट से ना घबराएं, डॉक्टर ने बताया मरीजों का हाल |
